Search

मंत्री दीपिका से मिले बंधु तिर्की, पेसा कानून पर दिए सुझाव

Ranchi :  प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पेसा कानून को लेकर तैयार प्रारूप पर चर्चा की और उसमें आवश्यक संशोधनों के लिए सुझाव भी दिए. बंधु तिर्की ने कहा कि पेसा कानून का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे. इससे झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और सुशासन को बढ़ावा मिलेगा

 

 

 

झारखंड के लिए पेसा कानून का विशेष महत्व


पूर्व मंत्री ने कहा कि झारखंड जैसे प्रदेश के लिए पेसा कानून काफी महत्वपूर्ण है और इसका प्रभावशाली तरीके से लागू होना जरूरी है. उन्होंने पेसा कानून के प्रारूप में ग्रामसभा की भूमिका को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया. कहा कि इससे ना केवल गांव का विकास होगा, बल्कि झारखंड की परंपरा और संस्कृति को संरक्षित रखने में मदद मिलेगी.

 

पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर जोर 

 

बंधु तिर्की ने पेसा कानून के मसौदे में ग्रामसभा की शक्तियों को भी बढ़ाने का सुझाव दिया है. इससे ग्रामसभा को अपने अधिकारों का प्रयोग करने में मदद मिलेगी. साथ ही उन्होंने पेसा कानून के प्रारूप में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की बात कही. इससे ग्रामसभा के निर्णयों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp