Ranchi : पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने शुक्रवार को मुख्य सचिव अविनाश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मांडर विधानसभा क्षेत्र की जन समस्याओं पर चर्चा की. मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया.
शिक्षा-स्वास्थ्य की स्थिति संतोषजनक नहीं
बंधु तिर्की ने मुख्य सचिव को बताया कि मांडर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति संतोषजनक नहीं है. ग्रामीण सड़कों की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है.
जन समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध
बंधु तिर्की ने कहा कि वे मांडर विधानसभा क्षेत्र की जन समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और मुख्य सचिव के साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण सड़क के मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment