Search

बांग्लादेश की प्लानिंग कमीशन का दावा, भारत प्रति व्यक्ति आय में उनसे पीछे

LagatarDesk : भारत पिछले डेढ़ साल से कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश भी आपदा से परेशान है. हालांकि इन कठिनाईयों के बावजूद बांग्लादेश इन सारी आपदाओं से उभर रहा है. वित्त वर्ष 2020-21 में बांग्लादेश ने प्रति व्यक्ति आय के मामले में जबरदस्त तरक्की की है. भारत प्रति व्यक्ति आय के मामले में बांग्लादेश से पीछे हो गया है. जबकि बांग्लादेश की आबादी भारत की तुलना में अधिक है.

बांग्लादेश की प्लानिंग कमिशन ने जारी की रिपोर्ट

वित्त वर्ष 2020-2021 में बांग्लादेश की पर कैपिटा इनकम 2,064 डॉलर से बढ़कर 2,227 डॉलर हो गयी है. इसकी जानकारी पड़ोसी देश के योजना मंत्री एमए मन्नान ने दी. जबकि भारतीयों की प्रति व्यक्ति आय 1947 डॉलर रही. बांग्लादेश के पर कैपिटा इनकम की तुलना में यह 280 डॉलर कम है. यह रिपोर्ट बांग्लादेश के प्लानिंग कमिशन की तरफ से जारी की गयी है.  

बांग्लादेश की कैपिटा जीडीपी 2025 तक भारत से होगी अधिक

आईएमएफ ने भी वर्ल्ड इकनॉमिक आउटलुक में कहा था कि बांग्लादेश की पर कैपिटा इनकम बहुत जल्द भारत से ज्यादा होगी. IMF की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यदि ऐसा ही रहेगा तो 2025 तक पर बांग्लादेश कैपिटा जीडीपी के मामले में भी भारत से आगे निकल जायेगा.

सालाना आधार पर आय में 8 फीसदी की वृद्धि

वहीं वित्त वर्ष 2019-20 में बांग्लादेश की पर कैपिटा इनकम 2064 डॉलर थी. इस तरह उसने एक साल में प्रति व्यक्ति आय के मामले में 163 डॉलर की वृद्धि हुई है. सालाना आधार पर प्रति व्यक्ति आय में 8 फीसदी की बढोतरी हुई है. जबकि वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की प्रति व्यक्ति आय 2064 डॉलर थी. इस तरह सालाना आधार पर इसमें 9 फीसदी की बढोतरी हुई है. हालांकि 2007 में बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति आय भारत से आधा थी.

अरविंद सुब्रमण्यम ने इस रिपोर्ट को ठहराया गलत

भारत के पूर्व आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने इस तुलना को गलत ठहराया था. उन्होंने कहा कि दोनों देशों की मार्केट एक्सचेंज रेट अलग-अलग हैं. इसलिए महंगाई दर भी एक नहीं होगी. एक डॉलर की कीमत में भी काफी अंतर है.

 

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp