- पांच दिवसीय कार्य दिवस की हो रही है मांग
- करीब 8 लाख बैंक कर्मचारी कर रहे हैं हड़ताल का समर्थन
Ranchi: सप्ताह में दो दिन अवकाश और पांच दिवसीय कार्यदिवस की मांग को लेकर देशभर के बैंक कर्मी बुधवार को हड़ताल पर हैं. बैंकों में ताले लटके हैं. बैंक परिसर पर बैंक कर्मी धरना पर बैठ गए हैं. हड़ताल के कारण सरकारी और निजी बैंकों का कामकाज पूरी तरह ठप है. जिससे करोड़ों रुपये का लेन-देन प्रभावित है. शाखाओं में ताले लटके हैं, जिससे ग्राहकों को दिनभर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल का असर चेक क्लीयरेंस, नकद निकासी, जमा, ऋण से जुड़े कामकाज और अन्य बैंकिंग सेवाओं पर असर देखा गया.
बैंक पहुंचे खाताधारक निराश होकर लौटते नजर आए
बैंक कर्मियों ने कहा कि जब केंद्रीय कर्मचारियों को सप्ताह में केवल पांच दिन काम करना पड़ता है, तो बैंक कर्मियों से छह दिन काम लेना अन्याय है. कर्मियों ने मांग की कि हर शनिवार को बैंक बंद किया जाए और पांच दिवसीय कार्य प्रणाली लागू की जाए, कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment