Search

बांका : मिड डे मिल खाने के बाद 93 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, पेट दर्द-उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

Banka : सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड डे मिल में आये दिन या तो कीड़े-मकौड़े मिलते हैं या फिर इसको खाकर बच्चों की तबीयत बिगड़ जाती है. ताजा मामला बिहार के बांका जिले का है. यहां रजौन थाना क्षेत्र स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय आनंदपुर में मिल डे मिल खाकर 93 बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी. सभी को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के बाद रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हालांकि इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गयी. बता दें कि विद्यालय में कुल 159 बच्चों उपस्थित थे. लेकिन 93 बच्चों ने ही एमडीएम खाया था. (पढ़ें, तेजप्रताप">https://lagatar.in/tej-pratap-yadavs-health-deteriorated/">तेजप्रताप

यादव की बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती)

स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षकों और रसोईया पर कार्रवाई की मांग

एमडीएम खाकर तबीयत बिगड़ने की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण और अभिभावक विद्यालय आ गये और जमकर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों की शिक्षकों के साथ बहस और हाथापाई भी हो गयी. अभिभावक स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षकों और रसोईया पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि एमडीएम में छिपकली गिरने की वजह बच्चों की तबीयत बिगड़ी है. हालांकि जिला प्रशासन ने भोजन में छिपकली या विषाक्त पदार्थ होने का खंडन किया है. इसे भी पढ़ें ; पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-termed-the-manipur-incident-as-shameful-said-the-culprits-will-not-be-forgiven/">पीएम

मोदी ने मणिपुर की घटना को शर्मनाक बताया, कहा, दोषियों को माफ नहीं किया जायेगा…

बच्चों को खिलाने से पहले खुद खाना खाते हैं प्रींसिपल और रसोइयां

जिला प्रशासन के अनुसार, सभी विद्यालयों में हर दिन बच्चों को एमडीएम खिलाने से पहले प्रींसिपल और रसोईया उसे खाते हैं. प्रोन्नत मध्य विद्यालय में भी बच्चों को खाना देने से पहले प्रधानाध्यापक उमेश शाह और तीनों रसोईयाें ने खाना खाया था. इसके बाद हर दिन की तरह बच्चों ने भी भोजन किया. इस दौरान कुछ बच्चों को खाने में विषाक्त पदार्थ होने की आशंका हुई. हालांकि जांच करने पर खाने में छिपकली या कोई अन्य विषाक्त पदार्थ नहीं पाया गया. इसे भी पढ़ें ; मणिपुर">https://lagatar.in/manipur-main-accused-arrested-in-viral-video-case-of-raping-two-women/">मणिपुर

: दो महिलाओं के साथ दरिंदगी के वायरल वीडियो मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp