Baanka : बिहार से सड़क हादसे की एक दर्दनाक खबर आ रही है जिसमें एक की मौत हो गई है. ताजा मामला बांका के पंजवारा थाना क्षेत्र का है, जहां बुधवार देर रात सड़क पार रहे एसआई को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी दी.
टक्कर से एसआई बुरी तरह घायल हो गए. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और घायल एसआई को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हादसे से थाना परिसर में हड़कंप मच गया.
टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार होने की फिराक में था जिसे गश्ती दल ने खदेड़कर पकड़ लिया. चालक और खलासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मृतक एसआई की पहचान मुंगेर जिले के सुपौल जमुआ गांव निवासी पुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. पुरेंद्र सिंह अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित और सजग पुलिसकर्मी थे. उनका जाना न केवल परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि उनके साथियों के लिए भी गहरा आघात है. मृतक के पीछे पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना की सूचना मिलते ही बांका के पुलिस अधीक्षक (SP) उपेंद्र वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
SP उपेंद्र वर्मा ने कहा कि दुर्घटना की सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment