Ramgarh : बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड ने आइरिस के सहयोग से महतो टोला, मरार स्थित सामुदायिक भवन में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में महतो टोला सहित आसपास के क्षेत्रों के करीब 100 लोगों की आंखों की जांच की गई.
शिविर के दौरान आइरिस (IRIS) के अनुभवी चिकित्सकों ने मरीजों की आंखों की जांच की. इसके बाद जिन लोगों में दृष्टि दोष पाया गया, उन्हें निःशुल्क पावर चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के लिए कंपनी की ओर से निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी.
9 को भी राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय में लगेगा शिविर
BFCL प्रबंधन ने बताया कि समाज के जरूरतमंद वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना कंपनी की सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा है. इसी क्रम में आगामी 9 जनवरी को राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय, रांची रोड में एक और निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment