Search

खूंटी में भीषण सड़क हादसा, डोड़मा चर्च के दो फादर की मौत, एक घायल

  • लती ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार

Khunti :  जिले में बुधवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें डोड़मा आरसी चर्च के दो फादर (धर्मगुरु) की मौत हो गई. जबकि एक अन्य फादर गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा खूंटी-सिमडेगा मुख्य सड़क पर हुआ.

 

मृतकों की पहचान डोड़मा चर्च के फादर सुशील प्रवीण टिडू और बागरटोली निवासी फादर सुनील भेंगरा के रूप में हुई है. जबकि गंभीर रूप से घायल फादर जॉन्सन भेंगरा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि फादर जॉन्सन असम के एक चर्च में पदस्थापित हैं.

 

 पार्टी से लौटते समय हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के अनुसार, तीनों फादर तोरपा से एक पार्टी में शामिल होने के बाद देर रात डोड़मा चर्च लौट रहे थे. इसी दौरान कार सड़क पर चल रहे एक ट्रक के पीछे जा घुसी. 

 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के पिछले हिस्से में बुरी तरह से फंस गया, जिससे कार चकनाचूर हो गई. ग्रामीणों ने भी बताया कि टक्कर की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी थी.  कार का अगला हिस्सा ट्रक के अंदर फंसने के कारण राहत बचाव कार्य में भी कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी.

 

 

इधर हादसे की सूचना मिलते ही तोरपा उप प्रमुख संतोष कर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार में फंसे सभी फादर को बाहर निकाला.

 

पुलिस ने फादर के शवों को कानूनी औपचारिकताओं के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जबकि घायल फादर जॉन्सन का इलाज जारी है. पुलिस ने आशंका जताई है कि तेज रफ्तार और दृश्यता कम होने के कारण यह हादसा हुआ होगा.  

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp