Patna : राजधानी के दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड में बुधवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित थार ने सड़क किनारे खड़े 6 से ज्यादा लोगों को रौंद दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों की मानें तो इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है. हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
हादसे के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई और हालात तनावपूर्ण हो गए. गुस्साये लोगों ने थार गाड़ी में आग लगा दी. कुछ ही देर में वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया.
सूचना पाकर दानापुर थाना पुलिस के साथ-साथ दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया.
फिलहाल पुलिस थार वाहन के मालिक और चालक की पहचान करने में जुटी हुई है. स्थिति को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और मामले की जांच जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment