Search

माइनिंग टाइकून अनिल अग्रवाल के बड़े बेटे का निधन, पिता ने लिखा इमोशनल नोट...

Lagatar Desk :   वेदांता ग्रुप के चेयरमैन और माइनिंग टाइकून अनिल अग्रवाल के के बड़े बेटे अग्निवेश अग्रवाल (49 वर्षीय) का अमेरिका में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. अग्निवेश के निधन पर पिता अनिल अग्रवाल ने फेसबुक और एक्स पर अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर कर लंबा-चौड़ा इमोशनल नोट लिखा है. 

 

स्कीइंग करने गए थे अमेरिका

अनिल अग्रवाल ने कहा कि अग्निवेश हमारे बीच नहीं रहा. एक बाप के कंधे पर बेटे की अर्थी जाए, इससे बुरा और क्या हो सकता है. वेदांता ग्रुप के चेयरमैन ने बताया कि अग्निवेश अपने दोस्तों के साथ अमेरिका में स्कीइंग करने गए थे.

इस दौरान दुर्घटना में वे घायल हो गए थे और न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. इस बीच उसे अचानक कार्डियक अरेस्ट आया और हमारा बच्चा हमें छोड़कर चला गया. 

 

Uploaded Image

राजनीतिक और उद्योग जगत में शोक की लहर

अनिल अग्रवाल ने आगे अपने बेटे के बारे में बहुत कुछ बातें और यादें साझा की हैं. माइनिंग टाइकून के इस पोस्ट के बाद राजनीतिक और उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ गई. कई नेताओं और उद्योगपतियों ने अग्निवेश के निधन पर शोक जताया है. 

 

कई नेताओं ने की संवेदनाएं व्यक्त 

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि वह और उनकी पत्नी अग्निवेश के निधन से बहुत दुखी हैं. उन्होंने X पर लिखा कि अनिल जी, मैं अपनी गहरी संवेदनाएं भेज रहा हूं और दिल से प्रार्थना कर रहा हूं. भगवान आपको और आपके परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दे.

 

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी दुख जताते हुए कहा कि आपके प्यारे बेटे अग्निवेश के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. शोक संतप्त परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. दिवंगत आत्मा को सद्गति प्राप्त हो. भगवान परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की अपार शक्ति दे. ओम शांति.

 

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस खबर को दुखद बताया और लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि परिवार को इस नुकसान से उबरने की शक्ति मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि अग्निवेश की आत्मा की सद्गति के लिए प्रार्थना. ओम शांति. 

 

उद्योगपतियों ने भी दुख जताया

JSW फाउंडेशन की चेयरपर्सन संगीता जिंदल ने भी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा कि किरण भाभी और अनिल भैया के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. अग्निवेश की आत्मा को शांति मिले!.

 

बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार-शॉ ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि अनिल अग्रवाल और किरण जी को मेरी संवेदनाएं. यह बहुत दुखद है और मैं आपके शब्दों में गहरा दुख महसूस कर सकती हूं. अग्निवेश की आत्मा को शांति मिले. ओम शांति.

 

बता दें कि अग्निवेश अग्रवाल अरबपति अनिल अग्रवाल के सबसे बड़े बेटे थे. उन्होंने मेयो कॉलेज, अजमेर में पढ़ाई की और बाद में फुजैराह गोल्ड की स्थापना की. वह हिंदुस्तान जिंक के चेयरमैन भी थे. अग्निवेश वेदांता ग्रुप की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL) के बोर्ड में भी थे. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp