बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली
बता दें कि आज बैंकिंग शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है. सोमवार के कारोबार बाजार में 1271 शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं 778 शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है. इसके अलावा 129 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. इसे भी पढ़े : बॉक्स">https://lagatar.in/rrrs-bumper-earnings-at-the-box-office-shock-to-the-makers-of-the-film-leaked-on-telegram/">बॉक्सऑफिस पर RRR की बंपर कमाई, टेलीग्राम पर फिल्म लीक होने से मेकर्स को झटका
एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.38 फीसदी लुढ़के
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 10 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 20 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में मारुति सुजुकी के शेयरों में सबसे अधिक 0.95 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.38 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : भारत">https://lagatar.in/attack-on-hec-personnel-going-to-work-during-bharat-bandh-many-workers-injured/">भारतबंद के दौरान काम पर जा रहे HEC कर्मी पर हमला, कई कर्मी घायल
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा और पावरग्रिड के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की श्रेणी में एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस और डॉ रेड्डीज के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : फिर">https://lagatar.in/petrol-and-diesel-became-expensive-again-in-7-days-the-price-of-petrol-increased-by-rs-4-in-mumbai-petrol-crossed-114/">फिरमहंगे हुए पेट्रोल-डीजल, 7 दिनों में 4 रुपये बढ़े पेट्रोल के दाम, मुंबई में पेट्रोल 114 में पार
बीएसई सेंसेक्स के ज्यादातर शेयर लाल निशान पर
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड रिलायंस, टाटा स्टील, आईटीसी, विप्रो, एनटीपीसी के शेयरों में बढ़त नजर आ रही है. जबकि नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, टाइटन इंड, एसबीआई और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़े : माफिया">https://lagatar.in/mafia-mukhtar-ansaris-health-deteriorated-son-expressed-fears-of-something-untoward/">माफियामुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी, बेटे ने अनहोनी होने की जतायी आशंका [wpse_comments_template]

Leave a Comment