Search

रांची में अपराधियों के निशाने पर बैंक का एटीएम मशीन,एक सप्ताह में दो घटनाओं को दिया अंजाम

Ranchi : अपराधी इन दिनों बैंक के एटीएम को निशाना बना रहे है. राज्य में इन दिनों अपराधी कई घटनाओं को अंजाम दे रहे है. बीते 25 जुलाई की रात अपराधियों ने बेड़ों में बैंक के एटीएम को अपना निशाना बनाया है. अपराधियों ने यूको बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों रुपए लेकर फरार हो गये है. घटना की जानकारी मंगलवार सुबह को मिली. मंगलवार को पुलिस और बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गये. अंदेशा लगाया जा रहा है कि आखिर एटीएम मशीन में कितने पैसे थे. पढ़ें -न्यूड">https://lagatar.in/ranveer-singh-trapped-after-doing-nude-photoshoot-fir-registered-in-mumbais-chembur-police-station-demand-for-arrest/">न्यूड

फोटोशूट कर फंसे रणवीर सिंह, मुंबई के चैंबूर थाने में FIR दर्ज, गिरफ्तारी की हो रही मांग
इसे भी पढ़ें - SC">https://lagatar.in/sc-considers-revdi-culture-a-serious-issue-asked-whether-the-government-of-india-also-believes-additional-solicitor-general-election-commission-made-his-point/">SC

ने रेवड़ी कल्चर को गंभीर मुद्दा माना, पूछा, भारत सरकार भी मानती है क्या? अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल, चुनाव आयोग ने अपनी बात रखी

5 दिन पहले भी एटीएम से हुई थी चोरी 

राजधानी रांची में इन दिनों एटीएम काटने वाले गिरोह सक्रिय है. 21 जुलाई को कांके थाना क्षेत्र स्थित एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पास लगे एटीएम को अपराधियों गैस कटर से काट दिया था. लाखों रुपए की चोरी कर फरार हो गया था. इस घटना में शामिल अपराधियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. तब तक अपराधियों ने दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम किया है. इसे भी पढ़ें - टेंडर">https://lagatar.in/money-laundering-case-in-tender-scam-ed-team-is-still-investigating-in-sahibganj-dmo-office-for-the-second-day/">टेंडर

घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामला : दूसरे दिन भी ईडी की टीम साहिबगंज DMO ऑफिस में कर रही जांच  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp