Search

अगले दो दिनों तक कई शहरों में बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले चेक करें लिस्ट

LagatarDesk : अगर आप बैंक जाने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. जून माह में ऐसे तो 12 दिन बैंकों की छुट्टियां हैं. लेकिन 14 और 15 जून को लगातार दो दिनों तक कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपके बैंकों से जुड़े जरूरी काम है तो घर से निकलने से पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें. (पढ़े, बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-sewing-cutting-trainees-got-certificate-women-will-become-self-reliant/">बोकारो

:  सिलाई कटाई प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्रमाण पत्र, महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर)

इन शहरों के बैंकों में नहीं होगा कामकाज

तारीख कारण कहां रहेंगे बैंक बंद
14 जून पहिली राजा/संत गुरु कबीर की जयंती ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब में बैंक बंद
15 जून राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन ओडिशा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद

आरबीआई जारी करता है छुट्टियों की लिस्ट

बता दें कि आरबीआई साल की शुरुआत में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है, जिससे कर्मचारियों और ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. मालूम हो कि 15 जून से 30 जून तक यानी 15 दिनों में कुल पांच दिन बैंकों की छुट्टियां रहेगी. आइये बताते हैं कि आने वाले समय में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे. इसे भी पढ़े : स्लॉटर">https://lagatar.in/slaughter-house-case-hc-imposes-fine-on-corporation-and-food-safety-department-read-full-details/">स्लॉटर

हाउस मामला : HC ने निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग पर लगाया जुर्माना, पढ़ें पूरी डिटेल

15-30 जून तक 5 दिन बैंक रहेंगे बंद

तारीख कारण कहां बैंक रहेंगे बंद
19 जून साप्ताहिक अवकाश देशभर में बैंक रहेंगे बंद (रविवार)
22 जून खारची पूजा त्रिपुरा (बुधवार)
25 जून चौथा शनिवार देशभर में बैंक रहेंगे बंद (शनिवार)
26 जून साप्ताहिक अवकाश देशभर में बैंक रहेंगे बंद (रविवार)
30  जून रेमना नी मिजोरम (बुधवार)
इसे भी पढ़े : पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-congress-protests-against-ed-summons-to-sonia-and-rahul-gandhi/">पाकुड़

: सोनिया व राहुल गांधी को ईडी समन जारी होने के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना

ऑफिशियल लिंक पर चेक कर सकते हैं हॉलिडे लिस्ट

बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आरबीआई के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx">https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx">https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx

पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जायेगी. इसे भी पढ़े : मादक">https://lagatar.in/drug-trafficking-case-four-convicts-were-sentenced-to-11-years-fined-rs-1-lakh/">मादक

पदार्थ तस्करी मामला : चार दोषी को सुनायी गई 11 साल की सजा, 1-1 लाख का लगा जुर्माना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp