Search

जमशेदपुर में बढ़ रहे अपराध व नशे के कारोबार को रोकने का बन्ना गुप्ता ने अधिकारियों को दिया आदेश

Jamshedpur : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में जिले के उपायुक्त, एसएसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में जिले में विधि व्यवस्था के साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा की. करीब तीन घंटे चली बैठक में मंत्री ने पुलिस कप्तान को शहर में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के साथ ही तेजी से पनप रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाने का निर्देश दिया. मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि पुलिस की गश्त बढ़ाएं. अपराध करने वालों पर लगाम लगाएं. साथ ही नशा करने वालों और इसके कारोबार में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें. हाल के दिनों में नशे की गिरफ्त में तेजी से युवा वर्ग आ रहा है. यह भविष्य के लिए ठीक नहीं है. दूसरी ओर मंत्री बन्ना गुप्ता ने उपायुक्त से शहर में नए पार्कों की व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-the-couple-was-killed-and-buried-in-the-forest-in-the-naxal-affected-bundu-village-of-tonto-police-station/">किरीबुरु

: टोंटो थाना के नक्सल प्रभावित बुंडू गांव में दम्पती की हत्या कर जंगल में दफनाया

बैठक में ये अधिकारी थे मौजूद

सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीणा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल, डीडीसी परमेश्वर भगत, एडीसी प्रदीप प्रसाद, डीआरडीए डायरेक्टर सौरभ कुमार सिन्हा, एसडीएम संदीप कुमार मीणा, एमजीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार, डीटीओ दिनेश रंजन, जमशेदपुर अक्षेष के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, जुगसलाई नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव, डीएफओ, डीएसपी हेड क्वार्टर, डीएसपी सीसीआर, जुस्को के कैप्टन धनंजय मिश्रा और चाणक्य चौधरी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp