Search

बैनर-पोस्टर की सरकार कोरोना जांच मशीन खरीदने में विफल : दीपक प्रकाश

Ranchi : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड सरकार केवल बैनर-पोस्टर की सरकार बन कर रह गयी है. झूठे प्रचार -प्रसार के लिए जनता की गाढ़ी कमाई से जमा करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंत्रियों की महंगी गाड़ी और बड़े बंगले के लिए राज्य सरकार चिंतित है, लेकिन कोरोना जांच के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन खरीदने में सरकार अबतक विफल रही है.

जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन खरीदने में टाल-मटोल कर रही सरकार

दीपक प्रकाश ने कहा कि ओमिक्रॉन वायरस से कोरोना की तीसरी लहर की संभावना दिखने लगी है, लेकिन राज्य सरकार जांच मशीन खरीदने में टाल-मटोल कर रही है. मीडिया में मशीन खरीदने की नयी-नयी तारीखें घोषित की जा रही है. कोरोना जांच की रिपोर्ट ओडिशा से आने में 25 दिन से भी ज्यादा लग जा रहा है. फिर ऐसे में संक्रमण को नियंत्रित करना कठिन होगा.

सरकार बताये 15 जनवरी तक पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य कैसे होगा पूरा

उन्होंने राज्य में टीकाकरण की धीमी रफ्तार पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार इस दिशा में गंभीर नहीं है. अभी तक राज्य के 74 प्रतिशत लोगों को ही कोविड टीका का पहला डोज़ लग सका है. सरकार बताये की आखिर 15 जनवरी तक पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य कैसे पूरा होगा. इसे भी पढ़ें – बर्न">https://lagatar.in/burn-ward-full-the-fireplace-of-heat-is-getting-deadly-eight-people-died-of-suffocation-in-a/">बर्न

वार्ड फुल…गर्माहट की “अंगीठी” हो रही जानलेवा : एक हफ्ते में आठ लोगों की दम घुटने से मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp