Ranchi : झारखंड की राजनीति में एक पुरानी तस्वीर ने नया सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. इस तस्वीर में भाजपा के पूर्व विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप सफेद टोपी पहने, उलेमा और समाज के लोगों के साथ नजर आ रहे हैं.
जैसे ही यह तस्वीर सामने आई, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भानु, टोपी पहनो लेकिन टोपी मत पहनाओ. इस समाज ने तुम्हें अपना समझकर टोपी पहनाई, लेकिन तुमने टोपी की लाज नहीं रखी. ये समाज भला है, लेकिन तुमने इसे मजाक बना दिया. भानु, भाजपा की कट्टरता की पाठशाला छोड़ दो, वरना मुझसे बुरा कोई नहीं होगा.
डॉ अंसारी ने आरोप लगाया कि भानु प्रताप का यह ‘टोपी वाला अंदाज’ महज दिखावा था. उन्होंने कहा कि जनता अब इस तरह की राजनीति को समझ चुकी है और इसी वजह से इस बार भानु प्रताप को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
यह बयान झारखंड की सियासत में नई बहस का विषय बन गया है, जहां ‘टोपी’ अब सिर्फ परंपरा का प्रतीक नहीं, बल्कि राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का केंद्र बन चुकी है.
Leave a Comment