Dhanbad : जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के कोला कुसमा के एक कुएं से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने सरायढेला थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कुएं से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है.
शव की पहचान प्रमोद कुमार के रूप में हुई हैं
शव की पहचान बीसीसीएल कर्मी प्रमोद कुमार पासवान के रूप में की गई हैं. जो कार्मिक नगर का निवासी बताया जा रहा हैं. मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार पिछले 2 दिनों से लापता था. और शनिवार को उसका शव कुएं से बरामद किया गया है.
2 दिन पहले से लापता था प्रमोद
प्रमोद कुमार की लापता होने की खबर परिजनों ने 2 दिन पहले सरायढ़ेला थाने में दी थी. परिजनों ने थाने में लिखित मामला दर्ज कराया था. शनिवार की सुबह शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने परिजन से संपर्क कर. शव का शिनाख्त कराया. जिसके बाद पता चला कि मृतक का नाम प्रमोद कुमार पासवान हैं और वह बीसीसीएल कर्मी कार्मिक नगर निवासी था. इस बाबत पुलिस जांच में जुट गई है कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई है.
इसे पहले धार्मिक कार्यक्रम में देखा गया था
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि 2 दिन पहले प्रमोद कुमार पासवान एक मंदिर के धार्मिक कार्यक्रम में देखा गया था. उसके बाद से वह गुम था.