कोरोना विस्फोट के बीच शादी करने बड़ी संख्या में सूर्य मंदिर पहुंचे लोग
Aurangabad: कोरोना के मद्देनजर बिहार में किसी भी स्थान पर भीड़ लगाने पर पाबंदी है. लेकिन इस नियम की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. औरंगाबाद जिले में हर दिन पांच सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इसके बाद भी लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं. दाउदनगर के मौलाबाग स्थित सूर्य मंदिर परिसर में शनिवार को शादी करवाने वालों की भीड़ लग गयी.
दलबल के साथ पहुंची एसडीओ ने भीड़ को हटाया
इसकी जानकारी जब दाउदनगर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह को मिली तो वे पुलिस के साथ पहुंची. उन्होंने जल्द ही भीड़ को हटाया. लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की. इस दौरान एसडीओ मौलाबाग मोड़ पर ड्रॉप गेट बनवाने और दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया.
भीड़ ना लगाने की अपील
एसडीओ कुमारी अनुपम ने कहा कि मंदिरों में विवाह के लिए कई जगहों से लोग आ रहे हैं. इससे कोरोना संक्रमण के प्रसार की संभावना बढ़ जाएगी. इसलिए सार्वजनिक स्थानों और मंदिर परिसरों में भीड़ नहीं लगाने की अपील की गई है. इस दौरान एसडीओ को एक कटी रसीद भी मिली. इसके बाद भीड़ लगाने और नियमों के उल्लंघन को लेकर पुजारी पर कार्रवाई की बात भी कही. इन दिनों औरंगाबाद समेत राज्य में लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है बावजूद लोग लगातार लापरवाही कर रहे हैं.