Search

कोरोना महामारी को देख BDO ने जागरूकता के लिए किया पैदल मार्च

Bermo: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देख ग्रामीणों को जागरूक करने के मकसद से गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने प्रखंड के चतरोचट्टी इलाके में पैदल मार्च किया. इस मार्च में चतरोचट्टी थाना प्रभारी विवेक तिवारी, समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि महादेव महतो, पंचायत सचिव उपेंद्र प्रसाद, प्रखंड समन्वयक संतोष पंडित शामिल थे. पैदल मार्च के दौरान बीडीओ ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि, वर्तमान समय में कोरोना की ये दूसरी लहर पहले से खतरनाक है. इसके रोकथाम के लिए सरकार अपने स्तर से सकारात्मक प्रयास कर रही है. लेकिन लोगों को भी इससे बचने के लिए सजग रहना होगा. कोरोना महामारी से बचना है तो लोग बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले. यदि जरूरी काम है तभी घर से निकलें. और वो भी मास्क लगाकर ही घर से बाहर जाएं. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का गंभीरता के साथ पालने करें.

‘संकट आया है तो जाएगा जरूर’

उन्होंने कहा कि संकट आया है तो जाएगा जरूर, लेकिन मौजूदा समय में जागरूक होकर हिम्मत के साथ इस जंग को लड़ना होगा और धैर्य से काम लेना होगा. तभी हम कोरोना पर जीत हासिल कर सकते हैं. वहीं चतरोचट्टी से वापस लौटने के क्रम में बीडीओ ने बड़की चिदरी पंचायत के कढ़मा गांव में रुककर प्रधानमंत्री आवास योजना, विरसा हरित क्रांति योजना के तहत आम बागवानी एवं कूप निर्माण योजना का भी निरक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित लाभुकों एवं पंचायत सचिव को योजना संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp