Search

सत्ता चाहे किसी की हो रुतबा रहा प्रेम प्रकाश का, रांची जिला से 2017 से ही मिले थे बॉडीगार्ड

Saurav Singh Ranchi: सत्ता चाहे किसी की हो रुतबा प्रेम प्रकाश का ही रहा है. इसका खुलासा इस बात से होता है कि प्रेम प्रकाश को साल 2017 से ही रांची जिला पुलिस ने एक नहीं दो बॉडीगार्ड दे रखा था. लगातार">http://lagatar.in">लगातार

न्यूज़
के पास इस बात के पुख्ता प्रमाण हैं. हमारे पास जो बॉडीगार्ड देने के कमान उपलब्ध हैं, उसके अनुसार प्रेम प्रकाश को 19 नवंबर 2017 को दो बॉडीगार्ड उपलब्ध कराए गए थे. इन  बॉडीगार्ड में कामजीत सिंह और राम उपेश कुमार शामिल थे. यानी लगभग पांच वर्षों से प्रेम प्रकाश की सत्ता में हनक रही है, चाहे सरकार रघुवर दास की हो या फिर हेमंत सोरेन की प्रेम प्रकाश की पकड़ कभी भी कमजोर नहीं हुई. इसे भी पढ़ें-प्रेम">https://lagatar.in/the-land-in-which-prem-prakash-had-invested-with-punit-bhargava-three-claimants-came-out-of-him/">प्रेम

प्रकाश ने पुनित भार्गव से जिस जमीन में कराया था इन्वेस्ट! उसके निकल आये तीन दावेदार
[caption id="attachment_319531" align="aligncenter" width="768"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/121-13-768x1024.jpg"

alt="" width="768" height="1024" /> रांची पुलिस की ओर से दिया गया कमान[/caption]

प्रकाश से ईडी लगातार">http://lagatar.in">लगातार

कर रही है पूछताछ

सस्पेंड आइएएस पूजा सिंघल के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में चल रही ईडी की कार्रवाई अब अवैध खनन, अवैध परिवहन से लेकर राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग तक पहुंच गई है. प्रेम प्रकाश से ईडी की टीम पिछले चार दिनों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रेम प्रकाश के परिवार में कई ऐसे लोग हैं, जिनकी आय में अचानक बढ़ोतरी हो गई है. वैसे करीबियों से भी ईडी की टीम पूछताछ करने के लिए उनकी लिस्टिंग कर रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-28-may-penalty-in-case-of-detention-of-a-disabled-child-hearing-date-of-mining-lease-case-extended-municipal-corporation-failed-to-stop-illegal-construction-rajya-sabha-kal/">शाम

की न्यूज डायरी ।। 28 मई ।। दिव्यांग बच्चे को रोकने के मामले में जुर्माना ।। माइनिंग लीज मामले की सुनवाई तिथि बढ़ी ।। अवैध निर्माण रोकने में नगर निगम फेल ।। राज्यसभा:  कल्पना हो सकतीं हैं प्रत्याशी ।। इसके अलावा बिहार की खबरें और वीडियो देखें

कई महत्वपूर्ण जानकारियां ले रही ED

पूजा सिंघल प्रकरण की जांच कर रही ईडी की टीम ने प्रेम प्रकाश से लगातार पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक बीते दो सालों में प्रेम प्रकाश ने कहां-कहां से अवैध कमायी की, इसकी हिस्सेदारी किसे किसे दी, इस पर जांच की जा रही है. इसके अलावा ट्रांसफर-पोस्टिंग के रुपये कहां-कहां पहुंचते हैं, कौन कितना लेता है, कैसे डीलिंग होती है, सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां ईडी ले रही है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp