Search

CCL की CSR योजना के तहत ब्यूटी थेरेपी व हेयर ड्रेसिंग ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन

Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (CCL) की CSR योजना के तहत नारी शक्ति सेना संस्थान द्वारा ब्यूटी, थेरेपी और हेयर ड्रेसिंग ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन सुखदेव नगर के पीछे किया गया. उद्घाटन झारखंड प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष सोमा उरांव, नारी शक्ति सेना के संरक्षक कुबेर सिंह, केंद्रीय अध्यक्ष सुचिता तिवारी, संस्थापक सचिव राजेश प्रसाद और कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

 

सोमा उरांव ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपने हौसलों से परचम लहरा रही हैं और स्वरोजगार के जरिए आत्मनिर्भर बन रही हैं. यह पहल रोजगार सृजन का बेहतरीन उदाहरण है. कुबेर सिंह ने CCL को महिलाओं के रोजगार में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

 

सुचिता तिवारी ने बताया कि नारी शक्ति सेना महिलाओं की हर सामाजिक समस्या के समाधान में सक्रिय है और घर बैठे ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार से जोड़ती है. संस्थापक सचिव राजेश प्रसाद ने कहा कि संगठन गरीब महिलाओं को भी प्रशिक्षण देकर जीविकोपार्जन में मदद कर रहा है.

 

ट्रेनिंग दे रही होलिका देवी ने कहा कि पढ़े-लिखे या अशिक्षित, हौसला रखने वाले सभी लोग ब्यूटीशियन कोर्स से अपना भविष्य सुधार सकते हैं. मौके पर प्रियंका कुमारी, सुमति देवी, कैलाश मुंडा, विश्वकर्मा पहान समेत कई लोग मौजूद थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp