Search

अधिकारों के प्रति जागरूक हुए, कर्तव्यों के प्रति नहीं : अखिल कुमार

Ashish Tagore Latehar : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिल कुमार ने कहा कि आज लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रहे हैं. अपने हक एवं अधिकारों के लिए लोग न्यायालयों का शरण ले रहे हैं. यह अच्छी बात है. लेकिन अभी भी लोगों को अपने कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति जागरूक होना बाकी है. जिस दिन लोग अपने कर्तव्य व दायित्वों को समझ जायेंगे, समाज में न सिर्फ सामाजिक कुरीतियां कम होगी वरन अपराध भी काफी कम हो जायेगा. संविधान में हमारे अधिकारों के साथ कर्तव्यों को भी बताया गया है. पीडीजे अखिल कुमार रविवार को न्यू टाउन हॉल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा पोक्सो एक्ट विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पॉक्सो अधिनियम बच्चों को यौन अपराध व यौन उत्पीड़न से संरक्षण प्रदान करने के लिए लागू किया गया है. उन्होंने पोक्सो एक्ट की कई जानकारियां दी. इसे भी पढ़ें :पलामू">https://lagatar.in/palamu-snake-bitten-while-catching-condition-worsened-and-family-members-were-taken-to-hospital/">पलामू

: पकड़ने के दौरान सांप ने डंसा, हालत बिगड़ी तो अस्पताल ले गए परिजन

बाल यौनाचार को छिपाने का प्रयास नहीं करें : एसपी

वहीं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि नाबालिगों के साथ किये गये यौन अपराध को छिपाने का प्रयास किया जाता है. पारिवारिक व सामाजिक स्तर पर भी इसे मैनेज करने का प्रयास किया जाता है. कभी-कभी गांव के मुखिया, सरपंच भी इसमें अपना फैसला सुना देते हैं, यह दंडनीय अपराध है और इसमें संलिप्त सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. एसपी ने समाज में बाल यौन शोषण की घटनाओं को लेकर गंभीर होने एवं तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को देने की अपील की. ऐसे मामलों में पीडित को न्याय दिलाने के लिए पुलिस अधिकारी व चिकित्सकों की भूमिका को भी अहम बताया.

इन्होंने भी किया संबोधित

पोक्सो के विशेष न्यायाधीश अमित कुमार ने पोक्सो एक्ट की कई जानकारी दी. जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप व आइ्टीडीए निदेशक बिंदेश्वर ततमा ने भी कार्यशाला को संबोधित किया. उन्होंने जिला प्रशासन के द्वारा चलायी जा रही कई योजनाओं की जानकारी दी और इसका लाभ उठाने की अपील की. इ्ससे पहले जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव स्वाति विजय उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत किया और बाल यौनाचार पर संवेदनशीलता दिखाते हुए पीडि़त को न्याय दिलाने के लिए आगे आने की अपील की. मंच का संचालन जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत ने किया. इसे भी पढ़ें :क्रिकेट">https://lagatar.in/cricket-bihars-lal-mukesh-kumars-amazing-took-first-wicket-in-test-debut/">क्रिकेट

: बिहार के लाल मुकेश कुमार का कमाल, टेस्ट डेब्यू में लिया पहला विकेट

कार्यशाला में ये थे उपस्थित

कार्यशाला में अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक डॉ. कैलाश करमाली, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक कविता खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेणु बाला, सहायक लोक अभियोजक एके दास, अधिवक्ता लाल अरविंद नाथ शाहदेव,विधि परामर्शी मनोज कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना, प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा, अंचलाधिकारी रूद्र प्रताप, बीडीओ मेघनाथ उरांव, सदर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, एसआई गौरव सिंह, राज रौशन, समेत जिले के सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp