NewDelhi : यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हल्ला बोलते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है. श्रीनिवास ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, गांधी -नेहरू के लोकतंत्र में तथाकथित चाय बेचने वाला भी पीएम बन गया लेकिन मोदी के लोकतंत्र में लोकतंत्र ही नहीं बचा है.
गांधी-नेहरू के बनाये मजबूत लोकतंत्र की ही खूबी थी कि एक तथाकथित 'चाय बेचने वाले' और दशकों तक 'भिक्षा मांगकर' खाने वाले व्यक्ति को देश का प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला,
मोदी के लोकतंत्र में तो दो वक्त की रोटी ही मिल जाये तो खुशनसीबी है, लोकतंत्र बचा ही कहाँ है..
— Srinivas BV (@srinivasiyc) July 31, 2021
इसे भी पढ़ें : केंद्र का राज्यों को निर्देश, जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से अधिक, वहां कड़े प्रतिबंध लगायें
लोकतंत्र बचा ही कहां है
ट्वीट में लिखा, गांधी-नेहरू के बनाये मजबूत लोकतंत्र की ही खूबी थी कि एक तथाकथित चाय बेचने वाले और दशकों तक भिक्षा मांगकर खाने वाले व्यक्ति को देश का प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला. मोदी के लोकतंत्र में तो दो वक्त की रोटी ही मिल जाये तो खुशनसीबी है, लोकतंत्र बचा ही कहां है.. बता दें कि देश भर में लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है.
इसे भी पढ़ें : मानसून सत्र का हाल : हो-हंगामे से 133 करोड़ रुपये से ज्यादा बर्बाद, अधिकतर विधेयक लटके
भाजपा नेताओं के महंगाई पर उटपटांग बयान सामने आ रहे हैं
भाजपा नेताओं के महंगाई पर उटपटांग बयान सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा था कि पेट्रोल डीजल के पैसे नेताओं के घर नहीं जा रहे, बल्कि गरीबों के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं. अब मंत्री विश्वास सारंग से कह डाला कि जवाहरलाल नेहरू ने 15 अगस्त 1947 को जो भाषण दिया था उसी कारण देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ी है. इन्हीं बयानो को लेकर श्रीनिवास बीवी ने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.