Ranchi: आज रातु रोड ऐलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन होना है. लेकिन इस समारोह से पहले राजभवन परिसर के पास का स्थान सांस्कृतिक उल्लास और परंपरागत ध्वनियों से गूंज उठा. झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करने के लिए खूंटी से आई फगुवा मुंडा सांस्कृतिक टीम ने अपने नृत्य और संगीत से समा बांध दिया.
राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी के आगमन और ऐलिवेटेड कॉरिडोर के लोकार्पण से पहले राजभवन के सामने ढोल-नगाड़ा, मांदर, झांझ और घंटा की गूंज सुनाई दी. पारंपरिक आदिवासी पोशाकों में सजी-धजी महिलाओं ने नृत्य में भाग लिया, जबकि पुरुष कलाकार वाद्य यंत्र लेकर झूमते नजर आए. घुंघरुओं की छनछनाहट और मांदर की थाप ने माहौल को जीवंत कर दिया.
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने अपनी मातृभाषा में पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दी. सांस्कृतिक टीम द्वारा प्रस्तुत यह रंगारंग कार्यक्रम न केवल मंत्री के स्वागत के लिए है, बल्कि यह झारखंड की सांस्कृतिक विविधता और समृद्ध परंपराओं का अद्भुत प्रदर्शन भी बना.
आज शाम फ्लाईओवर उद्घाटन के दौरान भी यह सांस्कृतिक दल मुख्य मंच के निकट अपनी प्रस्तुति देगा, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है.