Search

रैली से पहले राहुल गांधी पीएम मोदी पर हुए हमलावर, ट्वीट किया, राजा दोस्तों में व्यस्त, जनता महंगाई से त्रस्त

NewDelhi : देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी की हल्ला बोल रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में हो रही है, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रामलीला मैदान पहुंचने से पहले ट्वीट कर पीएम मोदी पर हल्ला बोला. उन्होंने लिखा- राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त. इसे भी पढ़ें-आर्थिक">https://lagatar.in/good-news-on-the-economic-front-india-will-be-the-worlds-third-largest-economy-by-2029-sbi-report/">आर्थिक

मोर्चे पर गुड न्यूज, 2029 तक भारत होगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी : एसबीआई की रिपोर्ट

कांग्रेस लगातार कमर तोड़ महंगाई के खिलाफ आंदोलन कर रही है

रैली को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि कांग्रेस लगातार कमर तोड़ महंगाई के खिलाफ आंदोलन कर रही है. इस क्रम में आज रविवार को यहां विशाल रैली की जा रही है, कहा कि रैली में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के साथ दिल्ली तथा आसपास के राज्यों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं. वेणुगोपाल ने आम जनता को राहत देने, महंगाई रोकने के लिए मोदी सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की. इसे भी पढ़ें- आज">https://lagatar.in/cant-criticize-pm-modi-today-danger-of-going-to-jail-said-former-supreme-court-judge/">आज

पीएम मोदी की आलोचना नहीं कर सकते, जेल जाने का खतरा, बोले, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज, कानून मंत्री बरसे

मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दी है  

वेणुगोपाल ने  आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दी है. उसकी नीतियों से महंगाई लगातार बढ़ रही है. कहा कि महंगाई को लेकर मोदी सरकार असंवेदनशील है. संसद में इस मुद्दे पर चर्चा होती है, विपक्ष हंगामा करता है, देशभर में आंदोलन हो रहे हैं, लेकिन सरकार ने चुप्पी साध ली है.

असंवेदनशील सरकार के लिए हमारा संदेश है रैली : जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना था कि आज की हल्ला बोल रैली का राज्य चुनावों या 2024 के लोकसभा चुनावों से कोई सरोकार नहीं है. यह रैली असंवेदनशील सरकार के लिए हमारा संदेश है कि जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp