Search

बेगूसराय : युवक की गोली मारकर हत्या, एक गंभीर रूप से घायल

Begusarai  :  बेगूसराय जिले में सोमवार को एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बस स्टैंड को लेकर हुए आपसी झगड़े में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा रेलवे गुमटी के पास हुई.

 

मृतक युवक की पहचान अमित कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक का नाम प्रिंस कुमार है. दोनों को अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से निशाना बनाया. गोली लगते ही दोनों जमीन पर गिर पड़े. मौके पर ही अमित की मौत हो गई, जबकि प्रिंस को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

 

चार हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग


स्थानीय लोगों के मुताबिक, अमित और प्रिंस रोज की तरह बाघा गुमटी के पास बैरियर पर बैठे थे और छोटे वाहनों से बैरियर शुल्क वसूली का कार्य कर रहे थे. तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधी वहां पहुंचे और करीब सात से आठ राउंड फायरिंग की. गोली लगते ही दोनों युवक लहूलुहान होकर गिर पड़े.

 


घटना के बाद तनाव, परिजनों ने उठाई गिरफ्तारी की मांग


घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल फैल गया. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए. मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं और उन्होंने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.अमित के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि यदि पहले ही प्रशासन ने विवाद को गंभीरता से लिया होता, तो यह घटना टल सकती थी.

 

पुलिस जुटी जांच में, छापेमारी जारी


सूचना मिलते ही लोहिया नगर थाना और नगर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस स्टैंड से जुड़ा विवाद ही इस वारदात की वजह बना है. फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी का भरोसा जताया गया है.

 

 

 

Follow us on WhatsApp