Begusarai: बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क किनारे एक व्यक्ति की लाश मिली. घटना नगर परिषद के वार्ड संख्या 15 की है. मृतक की पहचान नगर परिषद के वार्ड संख्या 16 के निवर्तमान पार्षद सुबोध सहनी के पिता रासो सहनी के रूप में हुई है. सुबह जब लोग टहलने निकले तो सड़क किनारे उनकी लाश मिली. तब इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष बासुकीनाथ झा दल बल के साथ पहुंचे. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
परिजनों के मुताबिक नगर परिषद के वार्ड संख्या 16 के निवर्तमान पार्षद सुबोध सहनी के पिता रासो सहनी कुछ वर्षों से बखरी थाना के पुराने भवन के पास रेलवे लाइन के किनारे बने मकान में रहते थे. कुछ वर्षो से अस्वस्थ चल रहे थे. घटना की रात भी घर के लोग उन्हें खाना खिलाने के बाद चले गए. रात के 11 बजे उनके बड़े पुत्र उनसे मिलकर वापस घर चले गए थे. सुबह करीब 5 बजे जब लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो सड़क पर उनकी लाश देखी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
इसे भी पढ़ें- इग्नू जल्द ही परीक्षा संबंधी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करेगा : डॉ. मोती राम
घर में मिले ईंट पत्थर
आशंका जताई जा रही है कि घर में जब वह सो रहे थे, तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. बदमाशों ने उन्हें बेरहमी से मारा और सड़क पर फेंक दिया. घर के अंदर ईंट पत्थर भी मिले. बताया जा रहा है कि लाश को सड़क पर रखने के पीछे बदमाशों की मंशा थी कि गाड़ी के नीचे उनकी डेड बॉडी आ जाए. ताकि रोड एक्सीडेंट का मामला बन जाए. हालांकि घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें- चीन ने अरुणाचल के युवक को लौटाया, राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा, भारत की जमीन कब वापस मिलेगी?