Search

बेगूसराय : बाढ़ के पानी में डूबा किसान, तलाश जारी

Begusarai: बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के नौरंगा दियारा स्थित वार्ड संख्या-14, यादव टोला में एक दर्दनाक हादसा हो गया. गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और बाढ़ के पानी में 55 वर्षीय किसान सुरेश यादव पानी में डूब गए. घटना के 12 घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक उनका शव बरामद नहीं हो सका है, जिससे पूरे इलाके में शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है.

 

परिजनों के अनुसार, सुरेश यादव हर दिन की तरह शुक्रवार की शाम करीब सात बजे दूध सेंटर पर दूध देने निकले थे, लेकिन देर रात तक वे घर वापस नहीं लौटे. सुबह जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो शादीपुर अशर्फा को जोड़ने वाली सड़क के पास बाशुकि स्थान के समीप उनका दूध से भरा डब्बा और चप्पल पानी में बहते हुए मिले. इससे उनके डूबने की आशंका और गहरी हो गई.

 

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय प्रशासन को सूचना दी. फिलहाल लोग प्रशासन द्वारा गोताखोर भेजे जाने का इंतजार कर रहे हैं, जबकि ग्रामीण भी अपने स्तर से शव की तलाश में जुटे हुए हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp