Bihar : बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी घटना सामने आ रही है. जिले के बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया कैंपस में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रशिक्षण के दौरान होमगार्ड जवानों के दो गुट आपस में भिड़ गए. मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते पत्थरबाजी और जमकर मारपीट शुरू हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुटबाजी के चलते दोनों ओर से लाठी-डंडे और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया. इस झड़प में एक दर्जन से अधिक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत इलाज के लिए बलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
घटना इतनी हिंसक थी कि मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. झड़प के बीच जब एंबुलेंस घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए पहुंची तो उस पर भी हमला कर दिया गया. पत्थरबाजी में एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक के साथ मारपीट की गई. चालक का कहना है कि घायल जवानों को ले जाते समय भी वाहन तोड़ा गया और उसे बुरी तरह पीटा गया.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन तुरंत हरकत में आया. बलिया थाना पुलिस, डीएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह हालात पर काबू पाया. फिलहाल बड़ी बलिया कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और प्रशासन का कहना है कि अब स्थिति नियंत्रण में है.
Leave a Comment