Search

बेगूसराय: लुटेरों ने दुकानदार को बंधक बनाकर 20 लाख के जेवरात लूटे

Begusarai: बेगूसराय में लुटेरों ने शुक्रवार की देर रात ज्वेलर्स की दुकान में डाका डाला. हथियार से लैस लुटेरे लाखों रुपए के जेवरात लूट कर चलते बने. घटना बेगूसराय के बछवाड़ा बाजार स्थित राज लक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान में हुई. लुटेरों ने दुकानदार को बंधक बनाकर 20 लाख रुपए मूल्य के जेवरात लूट लिये. पीड़ित दुकानदार श्याम प्रसाद दास ने बताया कि वे दुकान में ही सो रहे थे. रात करीब दो बजे दुकान के पिछले दरवाजे से ग्रील को उखाड़कर पांच लुटेरे घुसे. इसे भी पढ़ें-  पंजाब">https://lagatar.in/shocking-disclosure-in-punjab-governments-report-allegations-of-bathinda-ssp-that-ferozepur-ssp-allowed-the-protesters-to-go-in-the-route-of-pm-modi/">पंजाब

सरकार की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा ! बठिंडा एसएसपी का आरोप, फिरोजपुर एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के रूट में जाने दिया         

लुटेरों ने दुकानदार के हाथ-पैर बांध दिये

उन्होंने कहा कि हथियार से लैस लुटेरों ने उनके हाथ-पैर बांध दिये. बदमाशों ने तिजोरी को काटकर उसमें रखे सोने-चांदी के सभी आभूषण लूट लिए. फिर पिछले दरवाजे से ही दुकान से बाहर भाग निकले. सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. बछवाड़ा थाने की पुलिस व तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. डीएसपी ने बताया कि जल्द ही इस लूट कांड का खुलासा होगा. इसमें शामिल सभी लुटेरे पकड़े जाएंगे. इसे भी पढ़ें-  केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-arif-mohammad-khan-visited-mahakal-tample-in-ujjain-offered-prayers-by-law/">केरल

के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किये, विधि-विधान से पूजा अर्चना की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp