Search

बेगूसराय: ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा हो रहा बुलंद, बेटी के जन्म लेने पर ई-रिक्शा चालक ने मनायी खुशियां

Begusarai:  `बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ` का नारा बुलंद हो रहा है. बेगूसराय में इसी का उदाहरण देखने को मिला. जहां बेटी के जन्म लेने पर ई-रिक्शा चालक ने न सिर्फ जमकर खुशियां मनायी , बल्कि वह ई-रिक्शा को दुल्हन की तरह सजा कर सदर अस्पताल से अपनी बेटी और पत्नी को विदा कर घर ले गया. बेगूसराय नगर निगम के वार्ड नंबर-42 के रहने वाले टुनटुन कुमार की पत्नी जूली ने 23 जनवरी को बेटी को जन्म दिया. जिससे पूरा परिवार काफी खुश है. टुनटुन कुमार को पहले से 2 बेटे हैं. पत्नी के गर्भवती होने के बाद से ही वह इस बार बेटी के लिए मन्नत मांग रहा था. बेटी होने के बाद परिवार के लोग काफी खुश है. इसे भी पढ़ें:   जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/landslides-and-heavy-rains-in-jammu-and-kashmir-bharat-jodo-yatra-of-congress-canceled-will-start-from-27th/">जम्मू-कश्मीर

में भूस्खलन और भारी बारिश, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रद्द, 27 से शुरू होगी

चालक ने ई-रिक्शा को दुल्हन की तरह सजाया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-184.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बेटी होने पर चालक ने ई-रिक्शा को दुल्हन की तरह सजाकर बेटी और बीवी को अस्पताल से घर लेकर गया. दुल्हन की तरह सजे ई-रिक्शा को देखकर हर कोई दंग रह गया. चालक ने अपने पूरे मोहल्ले में मिठाई बांटी. बेटी के जन्म पर इस तरह से खुशी मनाने वाले ई-रिक्शा चालक की अब हर कोई तारीफ कर रहा है. इसे भी पढ़ें:  खादगढ़ा">https://lagatar.in/stone-attack-on-three-people-in-khadgarha-bus-stand-one-woman-died-two-in-critical-condition/">खादगढ़ा

बस स्टैंड में तीन लोगों पर पत्थर से हमला, एक महिला की मौत, दो की हालत गंभीर
 
Follow us on WhatsApp