Search

बरेली : एंबुलेंस और कैंटर में टक्कर, 7 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख

 UP  : उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गयी है. यह हादसा मंगलवार सुबह हुई है. जहां कैंटर(canter) और एंबुलेंस (Ambulance ) में टक्कर हो गयी है.  जिसमें मौके पर ही 7 लोगों  की मौत हो गयी है. मरने वालों में 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. सीएम योगी (CM YOGI ) ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दु:ख जताया है.सीएम योगी ने ट्वीट(Tweet)  कर कहा कि अधिकारी मृतकों के परिवारिजनों की पूरी मदद करें और घायलों का समुचित इलाज कराने को कहा. पढ़ें - कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-mla-ks-eshwarappa-again-said-rss-flag-will-one-day-become-national-flag/">कर्नाटक

के विधायक केएस ईश्वरप्पा फिर बोले, RSS का झंडा एक दिन राष्ट्रीय ध्वज बनेगा
इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-counting-of-third-and-fourth-phases-begins-tight-security-arrangements-in-the-centers/">बोकारो

: तीसरे और चौथे चरण की मतगणना शुरू, केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

फतेहगंज पश्चिमी में शंखा पुल के पास  हुआ हादसा 

मिली जानकारी के मुताबिक यहा हादसा मंगलवार सुबह 6:30 से 7:00 के बीच फतेहगंज पश्चिमी में शंखा पुल के पास हुआ है. जहां मेडिकल कॉलेज(Medical college) से एंबुलेंस दिल्ली की ओर जा रही थी और दिल्ली हाईवे पर बेकाबू होकर कैंटर में घुस गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गयी है.
इसे भी पढ़ें -दिल्ली">https://lagatar.in/thunderstorm-wreaked-havoc-in-delhi-at-a-speed-of-100-kmph-the-dome-of-jama-masjid-collapsed/">दिल्ली

में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान ने कहर बरपाया, जामा मस्जिद का गुंबद गिरा

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही पुलिस के साथ बचाव और राहत की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं. क्रेन के जरिए एंबुलेंस को निकाला गया. मृतक परिवार पीलीभीत का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं एंबुलेंस ड्राइवर एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित गांव में रहता है पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है. दुर्घटना की सूचना पर डीएम और एसएसपी समेत कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे हुए है और मामले की जांच कर रहे है.
इसे भी पढ़ें -दिल्ली">https://lagatar.in/thunderstorm-and-rain-in-delhi-one-person-died-due-to-drowning-in-a-pit-maneka-gandhi-was-seen-removing-the-fallen-branches-on-the-roadside/">दिल्ली

में आंधी-बारिश, गड्ढे में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, सड़क किनारे गिरी डालियों को हटाती दिखी मेनका गांधी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp