Search

बेरमो: गोमिया में 10 मुखिया प्रत्याशियों ने नाम लिये वापस

Bermo: गोमिया प्रखंड में दस मुखिया पद के प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. वहीं 178 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन वापसी का समय 28 अप्रैल था. गोमिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के 10 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. गोमिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कुलेश्वर महतो पंचायत धवैया, राजेंद्र कुमार महतो पंचायत पचमो, लालदीप सोरेन पंचायत सियारी और गीता देवी पंचायत बड़कीपुनू ने अपना नाम वापस ले लिया है. प्रमिला देवी पंचायत चुट्टे, मुनिया कुमार देवी पंचायत तिलैया, गुलशन आरा पंचायत हुरलूंग और आसमा खातून पंचायत लोधी ने नाम वापस ले लिया है. बैजनाथ महतो पंचायत पचमो और गुलपशा खातून पंचायत साड़म पूर्वी ने भी अपना नाम वापस ले लिया है. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-we-removed-afspa-from-many-areas-of-north-east-no-bombs-and-bullets-now-the-applause-reverberates/">पीएम

मोदी ने कहा, हमने नॉर्थ ईस्ट के कई क्षेत्रों से AFSPA हटा दिया, यहां बम-गोलियां नहीं, अब तालियां गूंजती हैं   
इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने कहा कि 10 मुखिया प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने के बाद अब गोमिया में 242 मुखिया प्रत्याशी मैदान में हैं. इसी प्रकार वार्ड सदस्य पद के लिए 178 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने गुरुवार को निर्विरोध निर्वाचित होने वाले वार्ड सदस्यों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया. जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड में 850 वार्ड सदस्यों का नामांकन पत्र वैध पाया गया था. जिसमें से 178 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. इसे भी पढ़ें- जैश-ए-मोहम्मद">https://lagatar.in/jaish-e-mohammeds-threat-cm-mann-will-blow-up-religious-places-including-governor-police-on-high-alert/">जैश-ए-मोहम्मद

की धमकी : सीएम मान, राज्यपाल समेत धार्मिक स्थानों को बम से उड़ा देंगे, हाई अलर्ट पर पुलिस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp