Bermo : बोकारो की बेरमो पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को धर दबोचा. बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अंतरराज्यीय वाहन चोर बोकारो जिला में आने वाले हैं. सूचना को गंभीरता से लेते हुये सभी थाना की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया. जरीडीह थाना के खुटरी स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास थानेदार विनय कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के क्रम में देर रात करीब 1:30 बजे फुसरो रोड की ओर से एक स्कार्पियो और स्विफ्ट कार काफी तेजी से आ रही थी. मगर पुलिस को देखते ही स्विफ्ट कार तुरंत पीछे घुमाकर भागने का प्रयास करने लगी. वहां तैनात थानेदार और पहले से तैयार जवानों ने दोनों वाहनों के साथ चार लोगों को दबोच लिया. स्विफ्ट कार की सीट कभर में छिपाकर रखा हुआ महिन्द्रा गाड़ी खोलने का इलेक्ट्रोनिक डिवाइस एवं अन्य टूल्स बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में अजीत कुमार सहनी (35), अरुण राय (38), शिवम कुमार उर्फ फन्नु (24) और ओम प्रकाश पासवान (26) शामिल है. गिरफ्तार चारों अपराधी बिहार के वैशाली जिला के रहनेवाले हैं. इनके पास से एक स्विफ्ट कार, एक स्कॉर्पियों के अलावे वाहन चोरी में प्रयुक्त होने वाले कई सामान बरामद किये गये.
पकड़े गए अपराधियों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बोकारो जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई चारपहिया वाहन चोरी करने की बात स्वीकारी. चोरों ने बताया कि वे लोग आज भी बोकारो में वाहन चोरी करने के लिये ही आ रहे थे. पूछताछ में यह भी बताया कि 25 मई को जरीडीह थाना के टोल प्लाजा से स्कार्पियो की चोरी की थी, उसका नंबर बदलकर चल रहे थे. इसके अलावा गोमिया, कथारा, चास, बीटीपीएस बालीडीह एवं बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से चार चक्का वाहन चोरी करने की बात स्वीकारी. जरीडीह थानेदार विनय कुमार के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था. छापामारी टीम में जरीडीह थाना के पुअनि कार्तिक महतो तकनीकी शाखा, पुअनि प्रशांत कुमार, पुअनि सुनील कुमार राणा, सअनि कमलेश शर्मा, सअनि बिरजु राम, चंदन कुमार तकनीकी शाखा, कामेश्वर महतो, भागीरथ महतो, आरक्षी संजय कुमार, आरक्षी प्रेम तिग्गा शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें – रांची हिंसा मामला : आरोपी ने कोर्ट से मांगी बेल, कहा- पुलिस के आरोप गलत, बुधवार को होगी याचिका की सुनवाई
गिरफ्तार चारों अपराधियों में गिरोह सरगना अजीत सहनी और अरुण राय शामिल है। दोनों के खिलाफ बिहार और झारखंड के विभिन्न थानों में 9 कांड दर्ज है। सभी कांडों का विवरण नीचे देखें…
- वर्ष 2005 में वैशाली के गोरौल धाना में चार पहिया वाहन चोरी के कांड में आरोपित है.
- गोला थाना रामगढ़ कांड संख्या 103/2019 दिनांक 30.09.2019 धारा 379
- सेक्टर 6 थाना बोकारो में वर्ष 2015 में बोलेरो चोरी के कांडों में जेल गये है.
- पटना जंक्सन के जीआरपी थाना में मोबाइल चोरी के कांड में जेल गये है
- जरीडीह थाना कांड संख्या 122/22 दिनांक 25.05.2022 धारा 379
- गोमिया थाना कांड संख्या 147/21 दिनांक 16.12.2021 धारा 379
- बालीडीह थाना कांड संख्या 130/2022 दिनांक 30.04.2022 धारा 379
- चास थाना कांड संख्या 124/22 दिनांक 21.04.2022 धारा 379
- बीटीपीएस थाना कांड संख्या- 62/21 दिनांक 21.07.2021 धारा 379
इसके अलावे दानापुर पटना से अपैल में बोलेरो, पटना के राजीव नगर से एक बोलेरो, मधुबनी बाजार से एक बोलेरो चोरी की. साथ ही इसी साल होली के कुछ दिन बाद बेगूसराय बाजार से भी एक बोलेरो चोरी कर बेच दिया.
गिरफ्तार चोरों के पास से बरामद सामान
- स्विफ्ट कार संख्या- BR01EF- 9764
- जरीडीह थाना से चोरी की गई स्कार्पियो नंबर JH21H 3146 जिसका नंबर BRO1PG7688 बदलकर चलाया जा रहा था.
- महिन्द्रा कंपनी की गाडी का लॉक खोलने वाला OBD STAR इलेक्ट्रोनिक डिवाइस और उसका वायर
- पेंचकस
- 12 वोल्ट का बैट्री
- विभिन्न वाहनों की 6 चाभी
- ड्रिल फल्ली-4 पीस
- बोलेरो गाड़ी का ECM मशीन एवं अन्य गाडी खोलने में प्रयोग किये जाने वाला टूल्स