रामगढ़ जिला के बड़गांव का निवासी है आरोपित
Bermo : बेरमो अनुमंडल अंतर्गत जागेश्वर थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक युवक को कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी संदीप कृष्णा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जगेश्वर बिहार रेलवे स्टेशन के निकट गांजा अवैध रूप से बेचा जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. जांच के दौरान एक युवक को पकड़ा गया, जिसके पास देशी कट्टा बरामद किया गया. युवक सिकंदर रविदास रामगढ़ जिला के बड़गांव का निवासी है. इस संबंध में कांड संख्या 18/23 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. यह">https://lagatar.in/bermo-opposition-is-distributing-notes-in-lieu-of-votes-public-should-answer-this-hemant/">यहभी पढ़ें: बेरमो : वोट के बदले नोट बांट रहा विपक्ष, जनता इसका जवाब दे- हेमंत [wpse_comments_template]
Leave a Comment