: बर्मामाइंस में युवक के पीठ पर मारी गोली
जैनामोड़ में एएसआई ने लिए 3 हज़ार रुपये रिश्वत
बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के ड्राइवर महावीर महतो पर एक केस दर्ज था. इस संबंध में उन्होंने जांच की मांग की थी. इसी जांच में मदद करने के एवज में उससे 3 हज़ार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी. ड्राइवर महावीर ने इसकी शिकायत धनबाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से की. ब्यूरो की टीम ने एएसआई गुप्तेश्वर पांडेय को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जरीडीह थाना के एएसआई गुप्तेश्वर पांडेय दिन में पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी समय जैनामोड़ में ड्राइवर महावीर से 3 हज़ार रुपये एएसआई ने रिश्वत ली. जैसे ही गुप्तेश्वर पांडेय ने रिश्वत के पैसे को लिया वैसे ही ब्यूरो के टीम ने उसे धर दबोचा. इसके बाद एसीबी की टीम ने एएसआई को अपने साथ धनबाद ले गई. इसे भी पढ़ें- रामगढ:">https://lagatar.in/ramgarh-pvunls-umbrella-distribution-drive-children-get-relief-from-heat-and-rain/">रामगढ:PVUNL का “अम्ब्रेला डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव”, बच्चों को गर्मी और बारिश से राहत [wpse_comments_template]

Leave a Comment