वीरेंद्र भगत की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, सड़क पर उतरे लोग
खपरैल का घर बनाकर बच्चों को दी शिक्षा
झब्बू लाल महतो जिस स्कूल में बच्चों को शिक्षा देते थे, 1989 में उसको सरकार ने अधिग्रहण कर लिया. वहां सरकारी शिक्षक की बहाली की गयी. लेकिन झब्बू लाल महतो मैट्रिक पास नहीं थे, जिसके कारण उनकी स्कूल में सरकारी शिक्षक के रूप में बहाली नहीं हो पायी. लेकिन शिक्षा के प्रति उनका ऐसा जुनून था कि उन्होंने बच्चों को पढ़ाना नहीं छोड़ा. वे बच्चों को फ्री में ही पढ़ाते रहें. बच्चे उन्हें 25 पैसे और 50 पैसे दक्षिणा के रूप में देते थे. उसी से उन का भरण पोषण होता था. इसे भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/flat-opening-of-stock-market-sensex-rises-264-points-nifty-crosses-17600/">शेयरबाजार की फ्लैट ओपनिंग, सेंसेक्स 264 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,600 के पार
खरपाल से बना घर परिवर्तित होकर बना हीरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय
जब बच्चे पांचवे क्लास में पास होकर दूसरे स्कूल जाने लगते थे, तब उन्हें उपहार स्वरूप धोती और ज्योति दिया जाता था. धोती वोे अपने पहनने के लिए लेते थे. वहीं ज्योति बैलों को बांधकर खेती बारी के उपयोग में करते थे. यह सिलसिला लगातार चलता रहा और अब यह स्कूल हीरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के रूप में परिवर्तित है. यह विद्यालय कंजकीरो पंचायत के पिलपिलो में स्थापित है. इसे भी पढ़ें : सीबीए">https://lagatar.in/cba-organized-business-and-excellence-award-felicitated-entrepreneurs/">सीबीएने बिजनेस एंड एक्सीलेंस अवॉर्ड का किया आयोजन, उद्यमियों को किया सम्मानित
76 साल की उम्र में 4 कि.मी पैदल चलकर जाते हैं पढ़ाने
झब्बू लाल महतो अपने घर से 4 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल पहुंचते हैं. आज उनकी उम्र 76 वर्ष हो गयी है. इसके बाद भी बच्चों को शिक्षा देने का कार्य निरंतर जारी है. जब पारा टीचरों की बहाली हो रही थी, उस समय वहां शिक्षकों ने उन्हें आने से मना किया, लेकिन वे नहीं माने और स्कूल जाना जारी रखा. वो कहते हैं कि वह घर पर यूं ही बैठकर नहीं रह सकते हैं, उन्हें मन नहीं लगता है. उन्हें बच्चों को पढ़ाना अच्छा लगता है. इसलिए इस उम्र में भी वे स्कूल पहुंच जाते हैं और बच्चों को शिक्षा देते हैं. इसे भी पढ़ें : लखनऊ">https://lagatar.in/lucknow-huge-fire-broke-out-in-hotel-8-10-people-trapped-in-rooms-were-rescued-rescue-underway/">लखनऊ: होटल में लगी भीषण आग, कमरों में फंसे 8-10 लोगों को निकाला गया, रेस्क्यू जारी
परिवार के 6-7 सदस्य हैं शिक्षक
झब्बू लाल महतो का एक बेटा विदेश के किसी कंपनी में काम करता है. वहीं उनका दूसरा बेटा पिपराडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत है. उनके परिवार में 6 से 7 सदस्य शिक्षक हैं जो शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. शिक्षा के प्रति लगाव और उनके निरंतर प्रयास के कारण ही उन्हें बुनियादी शिक्षक के रूप में जाने जाते हैं. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congresss-attack-mlas-returned-autonomy-of-panchayats/">कांग्रेसका हल्ला बोल, लौटे विधायक, पंचायतों की स्वायतता, साइरस का निधन…जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में… [wpse_comments_template]

Leave a Comment