Search

बेरमो : भारतीय मजदूर संघ ने मनाया 67वां स्थापना दिवस, श्रमिकों के हित में संघर्ष करने का लिया संकल्प

Bermo : भारतीय मजदूर संघ का 67वां स्थापना दिवस ढोरी स्थित सीसीएल सीकेएस के कार्यालय में मनाया गया. संघ के पदाधिकारियों ने संगठन का ध्वज फहराया और श्रमिकों के हित में संघर्ष करने का संकल्प लिया. अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप और संचालन क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि सीसीएल सीकेएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि आज यह संगठन शून्य से शिखर तक पहुंच चुका है. इसे भी पढ़ें- चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-big-elephant-broke-the-door-of-the-shop-the-little-elephant-entered-and-brought-the-goods-to-the-door-and-everyone-ate/">चांडिल

: बड़े हाथियों ने दुकान का दरवाजा तोड़ा, छोटा हाथी अंदर घुस सामान दरवाजे तक लाया और सभी खा गए

छाता का किया गया वितरण

सत्यापन रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मजदूर संघ 62,15,797 सदस्यों के साथ पहले स्थान पर है. संघ के द्वारा सब्जी विक्रेताओं के बीच बरसात को देखते हुए छाता का वितरण किया गया. मौके पर भुनेश्वर यादव, वीरेंद्र गुप्ता, अरविंद ठाकुर, बुधन नोनिया,  राजेश पासवान, हीरालाल रविदास, प्रमोद कुमार गौतम, नुनुचंद महतो, फूलचंद किशको, जमुना नोनिया, गब्बर सिंह, भादो बाउरी, प्रमोद सिंह, सोमनाथ मिश्रा, प्रशांत मिश्रा उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- साहिबगंज">https://lagatar.in/ed-is-also-eyeing-the-alleged-irregularities-in-the-tender-of-road-construction-projects-in-sahibganj/">साहिबगंज

में सड़क निर्माण परियोजनाओं में कथित गड़बड़ी पर भी ईडी की नजर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp