Search

बेरमो: पंचायत चुनाव समाप्त होने तक पूरे राज्य में प्रभावी रहेगी आचार संहिता

Bermo: राज्य में इन दिनों पंचायत चुनाव हो रहे हैं. चुनाव नियम के तहत हो साथ ही उसकी गाइडलाइन का पालन हो इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने फिर गाइडलाइन जारी की. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने जिले के सभी निर्वाचन पदाधिकारियों को पत्र दिया. पत्र देकर सूचित किया है कि जब तक पूरे राज्य में पंचायत चुनाव समाप्त नहीं हो जाता है, तब तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी. इसे भी पढ़ें-  ज्ञानवापी">https://lagatar.in/gyanvapi-case-civil-court-sent-the-matter-to-fast-track-court-hearing-on-30th-demand-to-stop-entry-of-muslims/">ज्ञानवापी

केस : सिविल कोर्ट ने मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा, सुनवाई 30 को, मुस्लिमों की इंट्री रोके जाने की मांग  
आयोग के सचिव ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का प्रभाव निर्वाचन कार्य की घोषणा से निर्वाचन की समाप्ति तक रहता है. आदर्श आचार संहिता पूरे राज्य में एक साथ उद्घोषित की गई है. इसलिए चुनाव की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी. किसी जिले के किसी एक भाग में मतदान और मतगणना कार्य सम्पन्न हो जाने से यह अर्थ नहीं लगाया जा सकता है कि उस क्षेत्र विशेष के लिए आदर्श आचार संहिता निष्प्रभावी हो गई. जब तक निर्वाचन कार्य सम्पन्न नहीं हो जाता है तब तक पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावी रहेगी. दरअसल जिस प्रखंड में चुनाव सम्पन्न हो जाते हैं और परिणाम घोषित हो जाते हैं, के बाद बिना अनुमति के विजय जुलूस सहित अन्य कार्य किए जाने लगते हैं. इसे लेकर ही आयोग के सचिव ने पत्र दिया है और स्पष्ट किया है. इसे भी पढ़ें- एलआईसी">https://lagatar.in/after-lic-modi-government-will-sell-stake-in-hindustan-zinc-stamped-in-cabinet-meeting/">एलआईसी

के बाद हिंदुस्तान जिंक में हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp