Bermo: सीसीएल के क्षेत्रीय स्तर के एक्सवेशन डिपार्टमेंट का कोआर्डिनेशन मीटिंग बुधवार को ढोरी में हुआ. सीसीएल रांची से आए एक्सवेशन जीएम संजीव कुमार ने कहा कि सीसीएल एक मिनिरत्न कंपनी है. यहां कोयला उत्पादन भारी मशीनों और कोल हैंडलिंग प्लांट के जरिए होता है. उसके संचालन के लिए बिजली आधारित उपकरणों की आवश्यकता होती है. मीटिंग में उत्खनन में लगे डंपर, डोजर और ड्रिल मशीन के रखरखाव और उपलब्धता पर चर्चा हुई. कोलियरी में रखे स्क्रैप हटाने पर चर्चा हुई. इसे भी पढ़ें- कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-voice-rising-in-bjp-on-communal-incidents-yeddyurappa-said-let-muslims-live-in-peace/">कर्नाटक
: सांप्रदायिक घटनाओं पर भाजपा में उठ रही आवाज, बोले येदियुरप्पा, मुस्लिमों को शांति से जीने दो जीएम ने कहा कि मशीन कम से कम ब्रेकडाउन न हो इसके लिए मेंटेनेंस होते रहना चाहिए. जो भी संसाधन की जरूरत होगी मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. मीटिंग में सीसीएल के विभिन्न एरिया से लगभग 30 से अधिक अधिकारियों ने भाग लिया. मौके पर ढोरी जीएम एमके अग्रवाल, सोमेश रंजन, केके वर्मा, जेएस पैका, प्रवीण कुमार, आरके सिंह, एक्स सुबोध कुमार, एमके ओझा, एसके सिंह, आनन्द कुमार, संजय कुमार, हरेंद्र कुमार, राहुल कुमार, भावना कुमार, जेपी सिन्हा, यूके पासवान और एके दास मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- बेरमो">https://lagatar.in/bermo-lambodar-mahto-said-nature-festival-sarhul-gives-the-message-of-environmental-protection/">बेरमो
: लंबोदर महतो ने कहा- प्रकृति पर्व सरहुल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है [wpse_comments_template]
बेरमो: CCL के एक्सवेशन डिपार्टमेंट का कोऑर्डिनेशन मीटिंग संपन्न

Leave a Comment