Search

बेरमो : ONGC के खिलाफ विस्थापितों ने दिया धरना,  जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन

Bermo : गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत के खुदगड्ढा गांव के निकट ONGC प्लांट के सामने स्थानीय विस्थापित बेरोजगार संघर्ष समिति ने एक दिवसीय धरना दिया. इस धरने में गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद भी शामिल हुए. धरना को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि विगत 10 मार्च को हुए समझौते के तहत जो सुविधाएं और सहूलियत रैयतों और ग्रामीणों को देनी थी, एक दो मांग को छोड़कर प्रबंधन ने अभी तक कोई पहल नहीं की है. एक पखवाड़े के भीतर मांगों को धरातल पर नहीं उतारा गया तो तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. 10 मार्च को इन बिंदुओं पर बनी थी सहमति
  • भविष्य में आवश्यकता एवं योग्यता के आधार पर कुशल एवं अकुशल कार्यों में राज्य सरकार के मानकों के आधार पर स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार देने पर विचार किया जायेगा.
  • पूर्व निर्मित हजारी पेयजल योजना अंतर्गत मोटर पंप, इंटेकवेल का संचालन एवं रख-रखाव दिनांक 01-04-2022 से शुरू करना.
  • शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हजारी मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुदगड़ा एवं प्राथमिक विद्यालय गंझूडीह में आवश्यकतानुसार आधारभूत संरचनाओं का विकास जैसे पंखा बेंच-डेस्क कम्प्युटर सेट आदि उपलब्ध कराना.
  • तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ITI एवं नर्सिंग कोर्स का आयोजन.
  • कौशल विकास के लिए चार स्थानों (खुदगझ, अंबाटोला, हजारी एवं गंजुडीह में सिलाई, कम्प्युटर एवं ब्युटीशियन प्रशिक्षण का आयोजन.
  • हजारी अंबाटोला खुदगड़ा नई बस्ती एवं पुरानी बस्ती के घरों में एक पंखा एवं दो बल्ब को चलाने के लिए सौर ऊर्जा से संबंधित व्यवस्था.
  • एक चिकित्सा वाहन (AMBULANCE) का मुहैया कराना एवं आंखों की जांच के लिए शिविर लगाना.
  • हजारी एवं खुदगड़ा के तीन फुटबॉल ग्राउंड को खेलने योग्य विकसित करना तथा ग्रीन रूम का निर्माण.
  • ओएनजीसी के पाइपलाइन लगाने में जो जमीन उबड़-खाबड़ हो गयी है. उसे ग्रामीणों द्वारा चिन्हित कराने पर संवेदक MIS Corrtech/WS TPL के द्वारा समतलीकरण करना.
  • ओएनजीसी के पाइपलाइन लगाने के दौरान हुए फसलों के नुकसान का मुआवजा. पेट्रोलियम और खनिज पाइप लाइन (भूमि उपयोग के अधिकार का अर्जन) अधिनियम 1962 के तहत सक्षम प्राधिकार (Compotent Authority) के द्वारा निष्पादित कराना.
मौके पर सी.पी.एम. नेता रामचंद्र ठाकुर, श्याम सुंदर महतो, गणेश प्रजापति, अमित पासवान, रोहित यादव, राजू दास, मुकेश यादव, भीम स्वर्णकार, परमेश्वर प्रजापति, अमर प्रजापति, अर्जुन प्रसाद, उर्मिला कुमारी, कल्याणी देवी, कल्पना देवी, अमृता देवी, सरस्वती देवी, गीता देवी, प्रमोद प्रजापति, अशोक प्रजापति, अभिषेक शर्मा, योगेश्वर वर्मा, विक्रम प्रजापति, धनंजय प्रजापति, भीम प्रजापति, राज देव कुमार, संदीप कुमार, विनय कुमार, रविकांत यादव,  चंदन प्रजापति, राहुल प्रजापति, सुनील ठाकुर, रवि नायक, श्याम कुमार यादव, टिंकू प्रजापति, नेहरू प्रजापति आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template] इसे भी पढ़ें –नियुक्ति">https://lagatar.in/discrepancies-in-the-appointment-rules-general-caste-people-studying-outside-should-also-get-the-benefit-of-employment/">नियुक्ति

नियमावली में विसंगतियां, बाहर पढ़ने वाले सामान्य जाति के लोगों को भी मिले नियोजन का लाभ

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp