- भविष्य में आवश्यकता एवं योग्यता के आधार पर कुशल एवं अकुशल कार्यों में राज्य सरकार के मानकों के आधार पर स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार देने पर विचार किया जायेगा.
- पूर्व निर्मित हजारी पेयजल योजना अंतर्गत मोटर पंप, इंटेकवेल का संचालन एवं रख-रखाव दिनांक 01-04-2022 से शुरू करना.
- शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हजारी मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुदगड़ा एवं प्राथमिक विद्यालय गंझूडीह में आवश्यकतानुसार आधारभूत संरचनाओं का विकास जैसे पंखा बेंच-डेस्क कम्प्युटर सेट आदि उपलब्ध कराना.
- तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ITI एवं नर्सिंग कोर्स का आयोजन.
- कौशल विकास के लिए चार स्थानों (खुदगझ, अंबाटोला, हजारी एवं गंजुडीह में सिलाई, कम्प्युटर एवं ब्युटीशियन प्रशिक्षण का आयोजन.
- हजारी अंबाटोला खुदगड़ा नई बस्ती एवं पुरानी बस्ती के घरों में एक पंखा एवं दो बल्ब को चलाने के लिए सौर ऊर्जा से संबंधित व्यवस्था.
- एक चिकित्सा वाहन (AMBULANCE) का मुहैया कराना एवं आंखों की जांच के लिए शिविर लगाना.
- हजारी एवं खुदगड़ा के तीन फुटबॉल ग्राउंड को खेलने योग्य विकसित करना तथा ग्रीन रूम का निर्माण.
- ओएनजीसी के पाइपलाइन लगाने में जो जमीन उबड़-खाबड़ हो गयी है. उसे ग्रामीणों द्वारा चिन्हित कराने पर संवेदक MIS Corrtech/WS TPL के द्वारा समतलीकरण करना.
- ओएनजीसी के पाइपलाइन लगाने के दौरान हुए फसलों के नुकसान का मुआवजा. पेट्रोलियम और खनिज पाइप लाइन (भूमि उपयोग के अधिकार का अर्जन) अधिनियम 1962 के तहत सक्षम प्राधिकार (Compotent Authority) के द्वारा निष्पादित कराना.
नियमावली में विसंगतियां, बाहर पढ़ने वाले सामान्य जाति के लोगों को भी मिले नियोजन का लाभ

Leave a Comment