से शादी की नियत से नाबालिग को भगाया, एक दिन बाद साकची में छोड़ा, युवक गिरफ्तार
क्रशर मालिक से की पैसे की मांग
अपराधी सभी मजदूरों को अपने साथ जंगल की तरफ लेकर गये थे. सुबह होती ही अपराधियों ने मजदूरों को छोड़ दिया. और कहा कि जल्द से जल्द मालिक को पैसा लेकर उन्हे पहुंचाये. यह घटना बोकारो और हजारीबाग जिले के बॉर्डर पर हुई है. जिन 6 कर्मियों को अपराधी साथ ले गए थे, उनमें दो महिलाएं भी शामिल है. इसके अलावा 3 कर्मी और एक सुरक्षा गार्ड था. इस घटना के बाद क्रेशर के मालिक रतन यादव ऊर्फ बहरा ने आई इ एल थाना को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने बताया कि इस घटना को लेकर एक टीम घटित की गई है जो मामले की जांच करेगी. इसे भी पढ़ें -कांग्रेस">https://lagatar.in/whether-or-not-election-strategist-prashant-kishor-will-enter-congress-sonia-gandhi-will-put-the-final-seal/">कांग्रेसमें चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की इंट्री होगी या नहीं, अंतिम मुहर सोनिया गांधी लगायेंगी
अपराधियों ने मजदूरों के साथ की मारपीट
बताया जा रहा है कि बीती रात क्रेशर चल रहा था. इसी दौरान हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे और एक एक कर सभी मज़दूरों की पिटाई करने लगे. पिटाई के बाद 6 मज़दूरों को अपने साथ जंगल ले गये. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. अपराधियों के चंगुल से छूट कर आये मुमताज अंसारी ने बताया कि सभी अपराधी पिटाई करते हुए पैसे की मांग कर रहे थे. इसे भी पढ़ें -किरीबुरु:">https://lagatar.in/kiriburu-jharkhand-trade-union-demands-referral-facility-in-medicine-as-before-for-sail-workers/">किरीबुरु:झारखंड मजदूर संघ ने की मांग, सेलकर्मियों को पहले की तरह चिकित्सा में रेफरल सुविधा मिले [wpse_comments_template]
Leave a Comment