Bermo: बेरमो के ढोरी स्टाफ क्वार्टर सेंट्रल पूजा कमेटी की गुरुवार को बैठक हुई. दुर्गा पूजा के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में कमेटी का गठन किया गया. इसमें संरक्षक विधायक कुमार जय मंगल सिंह, अध्यक्ष ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल और सचिव एएडीओसीएम पीओ बीके गुप्ता को बनाया गया. इसे भी पढ़ें– धनबाद">https://lagatar.in/rajnagar-muchiram-bhakat-was-murdered-due-to-mutual-enmity-accused-arun-bhakat-arrested/">धनबाद
: हेमंत सरकार को कोई खतरा नहीं, 3.25 करोड़ जनता का आशीर्वाद है- आलमगीर बैठक में चंदा कमेटी, शांति समिति, पूजा व्यवस्था, भोग वितरण और मेला प्रभारी के साथ अलग-अलग जिम्मेवारी लोगों को सौंपी गई. धन्यवाद ज्ञापन एसओपी प्रतुल कुमार ने किया. बैठक में कल्याणी पीओ कुमार सौरभ, एसओसी उज्ज्वल कुमार, एसओ ईएडएम जयशंकर प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, जेबीसीसीआई सदस्य राजेश कुमार सिंह, राकोमयू रीजनल अध्यक्ष गिरिजाशंकर पांडेय, इंटक नेता महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह और उपाध्यक्ष छेदी नोनिया मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– [wpse_comments_template]
बेरमो: ढोरी स्टाफ क्वाटर दुर्गा पूजा के संरक्षक बने कुमार जयमंगल

Leave a Comment