Search

बेरमो: ऑब्जर्वर ने प्रत्याशियों को पढ़ाया आचार संहिता का पाठ

Bermo: गोमिया प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को प्रथम चरण के प्रत्याशियों को आचार संहिता की जानकारी दी गई. बेरमो अनुमंडल के सामान्य पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार ने मुखिया और वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कपिल कुमार और निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ संदीप अनुराग टोपनो मौजूद थे. सामान्य पर्यवेक्षक ने कहा कि सभी प्रत्याशियों को चुनाव आदर्श आचार संहिता का पालन करना है. निर्वाचन व्यय का लेखा ससमय प्रस्तुत करना है. कहा कि यदि कोई प्रत्याशी सूचना प्राप्त करने के बाद भी निर्वाचन व्यय से संबंधित पंजी और उससे संबंधित कागजात जमा नहीं करता है तो इसे गंभीर अपराध माना जाएगा. साथ ही प्रत्याशी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 171-1 के तहत कारवाई करने का प्रावधान है. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-we-removed-afspa-from-many-areas-of-north-east-no-bombs-and-bullets-now-the-applause-reverberates/">पीएम

मोदी ने कहा, हमने नॉर्थ ईस्ट के कई क्षेत्रों से AFSPA हटा दिया, यहां बम-गोलियां नहीं, अब तालियां गूंजती हैं   
कहा कि निर्वाचन व्यय से संबंधित पंजी की जांच के क्रम में आपके द्वारा यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है. इस जांच की आड़ में किसी भी प्रत्याशी को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाय. निर्वाचन लड़ने के उसके कानूनी अधिकार को किसी प्रकार बाधित न किया जाय. चुनाव सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए मिलजुलकर कार्य करना है. कहीं से कोई सूचना हो तो सम्बंधित निर्वाची पदाधिकारी को अविलंब सूचित करें. इसे भी पढ़ें- जैश-ए-मोहम्मद">https://lagatar.in/jaish-e-mohammeds-threat-cm-mann-will-blow-up-religious-places-including-governor-police-on-high-alert/">जैश-ए-मोहम्मद

की धमकी : सीएम मान, राज्यपाल समेत धार्मिक स्थानों को बम से उड़ा देंगे, हाई अलर्ट पर पुलिस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp