Search

बेरमो: पार्षद हत्याकांड में शामिल जाबिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bermo: पश्चिम बंगाल के झालदा म्युनिसिपल के नवनिर्वाचित पार्षद तपन कान्दू हत्याकांड में शामिल एक आरोपी जाबिर अंसारी को बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस हत्याकांड में इस्तेमाल किये गए एक बाइक को जब्त किया. थाना प्रभारी शैलेश चौहान ने बताया कि गिरफ्तार जाबिर बेरमो अनुमंडल अंतर्गत पेक थाना क्षेत्र के उपरघाट के काछो गांव का निवासी है. थाना प्रभारी ने बताया कि जाबिर को उसके घर काछो से गिरफ्तार किया गया है. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने बाइक को बोकारो थर्मल मार्केट से बरामद किया. बता दें कि हाईप्रोफाइल हत्याकांड की जांच सीबीआई स्पेशल क्राइम ब्रांच कोलकला की टीम कर रही है. सीबीआई क्राइम ब्रांच कोलकाता के एएसपी आरएन तिरुपति, डीएसपी तरुण कुमार व सत्या नाग दस दिन से उसे तलाश रहे थे. गिरफ्तारी के बाद जाबिर को सीबीआई की टीम अपने साथ कोलकाता ले गयी. इसे भी पढ़ें– सुशील">https://lagatar.in/sushil-modi-said-jdu-will-be-free-bihar-lalan-singhs-answer-the-country-will-be-free-from-rhetoric/">सुशील

मोदी बोले- जदयू मुक्त होगा बिहार; ललन सिंह का जवाब- देश जुमलेबाजों से होगा मुक्त
बता दें कि पार्षद तपन कान्दू हत्याकांड में कई अपराधी शामिल थे. इसमें से कसमार थाना क्षेत्र निवासी कलेवर सिंह की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. तीसरा अपराधी अभी भी फरार है. इसकी तलाश सीबीआई क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है. इस हत्याकांड से संबंधित मामला 14 मार्च 2022 को झालदा थाना में तहत दर्ज किया गया था. इस अभियान में थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान के अलावा एसआई अजय कुमार यादव, आसीस कुमार, विक्रांत मुंडा, एएसआई बिनोद मुंडा, इल्यास लकड़ा और अनूप सिंह समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें– हेमंत">https://lagatar.in/employees-expressed-their-gratitude-by-meeting-hemant-cm-took-a-jibe-at-modi-government/">हेमंत

से मुलाकात कर कर्मचारियों ने जताया आभार, CM का मोदी सरकार पर तंज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp