: विधायक ने पीसीसी पथ निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
मंहगाई के कारण आवास योजना को पूरा करना नामुमकिन- ग्रामीण
वहीं उन्होंने बताया कि आवास निर्माण के लिए करीब दस हजार ईंट का दाम 40 हजार, सरिया चार क्विंटल का 32 हज़ार, सीमेंट 150 बोरी का 60 हज़ार, चिप्स दो सौ सीएफटी का 15 हज़ार, बालू का 18 हज़ार, मजदूरी, सेंटरिंग ढलाई, और पेंट का खर्च 60 हज़ार लागत है. सरकार एक लाख तीस हजार सामग्री का तथा 21 हज़ार मजदूरी का खर्च देती है. इस परिस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना का काम पूरा नहीं हो पाता है. इन योजनाओं के लाभुकों में जो थोड़ा संपन्न है या सामर्थ हैं, वे इस योजना के काम को पूरा कर पाते हैं. लेकिन जो बिल्कुल इस योजना के हकदार हैं अलबत्ता वे पूरी तरह से आवास योजना को पूरा करना नामुमकिन है. चतरोचट्टी पंचायत के मुखिया महादेव महतो ने कहा कि उनके पंचायत में 39 प्रधानमंत्री आवास योजना का काम चल रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी लाभुक इस योजना को पूरा करने में लगे हुए हैं लेकिन महंगाई के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं. इसे भी पढ़ें–घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-governor-is-reluctant-to-open-the-envelope-of-election-commission-ramdas/">घाटशिला: चुनाव आयोग का लिफाफा खोलने से कतरा रहे हैं राज्यपाल- रामदास
आवास योजना के लाभुक का नाम, कितना पूरा कितना अधूरा
7 लाभुकों का छत तक काम हुआ है. बाकी सभी लाभुक का काम बालू के अभाव में रुका हुआ है. अनुसूचित जाति के लाभुक पार्वती देवी, चिंता देवी, सरिता देवी, संतोष भुइयां, कंचन देवी, आलो देवी, नारायण भुइयां, शोभा देवी, पूजा देवी, अनासी देवी, सोनू अम्बेडकर, बबीता देवी, दिलीप रविदास, प्रिया देवी, कविता देवी और कंचन देवी. अनुसूचित जनजाति के लाभुक मंत्री देवी, रीना देवी, बबीता देवी, रीना देवी, सीमा देवी, आशा देवी, कौशल्या देवी अल्पसंख्यक समुदाय के लाभुक कहकशा प्रवीण, हमीदा खातून, युसूफ अंसारी, अफसाना खातून, समीना, हदीसा खातून, अमीना खातून, अनवरी खातून, शेर खातून, शाहनवाज खातून ओबीसी के लाभुक हेमंती देवी, बेबी देवी, मीना देवी, कुंती देवी, सुरेंद्र केसरी. इसे भी पढ़ें–जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-missing-rythus-body-recovered-from-the-pit-of-the-house/">जमशेदपुर: घर के गड्ढ़े से बरामद हुआ लापता रथु का शव [wpse_comments_template]

Leave a Comment