Search

बेरमो: गोमिया के साड़म में झंडे के साथ जुटे रामभक्त

Bermo: गोमिया प्रखंड के साड़म, होसिर, गोमिया और स्वांग में रविवार को रामनवमी जुलूस निकाला गया. जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया. साड़म में 61 अखाड़ा के करीब पांच से दस हजार रामभक्तों का जमावड़ा लगा. गोमिया पुलिस और प्रशासन मौके पर मुस्तैद थी. झंडे के साथ मड़ई टोला, नौवाटोला, मैयाबागी, धोबी टोला और लरैयाटांड़ के अखाड़े के लोग संतोषी मंदिर पहुंचे. इसके साथ ही चटनियाबागी, बंगालीटोला, तिवारीटोला, हथियापत्थर, बाजारटांड़, लोहारटोला, तेनुघाट, होसिर और तुलबुल  के रामभक्त जय श्रीराम के नारे लगाते हुए झंडे के साथ संतोषी मंदिर मैदान पहुंचे. मैदान पर अखाड़ों के लोगों ने लाठीखेल, तलवारबाजी, पिरामिड और डंकावादन खेल का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह मौजूद थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, गोमिया इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता और थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-      किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-jmm-leader-objected-to-distribution-of-old-clothes-said-there-is-no-poor-in-saranda/">किरीबुरु

: पुराने कपड़ों के वितरण पर झामुमो नेता को एतराज, कहा – सारंडा में कोई गरीब नहीं
होसिर पूर्वी पंचायत के निवर्तमान मुखिया रामलखन प्रसाद और समाजसेवी शेखर प्रजापति ने अखाड़ा प्रमुख सहित पहुंचे रामभक्तों को रामनवमी की शुभकामना दी. बेहतर झांकी प्रस्तुत करने पर होसिर चौधरी टोला को प्रथम स्थान मिला. पारम्परिक हथियारों के साथ खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ा प्रमुखों को साड़म होसिर मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही. समिति की ओर से अजीत सहाय, सूरजलाल लाल सिंह, केदारनाथ पंडा, सनत प्रसाद, पप्पू जैन, सुदामा तिवारी, धनजंय रविदास, मोहन मुरारी चौधरी, मनबोध डे, रोहित ठाकुर, द्वारिका तिवारी, रामप्रसाद, जय प्रकाश तिवारी, वारिश आलम, मुटुक राय और शमशेर सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/prime-minister-narendra-modis-virtual-meeting-with-us-president-on-monday-talks-on-ukraine-possible/">प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति से सोमवार को वर्चुअल बैठक, यूक्रेन पर बातचीत संभव">https://lagatar.in/worship-of-mother-siddhidatri-offering-of-sesame-seeds-attainment-of-accomplishment-and-salvation/">

   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp