Search

बेरमो एसडीओ ने अवैध बालू लदे 13 ट्रैकर को किया जब्त, एफआईआर दर्ज

Bokaro: एसडीओ अनंत कुमार ने आज जरिडीह थाना क्षेत्र स्थित जैनामोड़ फोर-लेन से अवैध बालू लोड लेकर गुजर रहे 13 ट्रैक्टरों को जब्त कर जरिडीह पुलिस को सौंप दिया. एसडीएम अनंत कुमार द्वारा बालू की तस्करी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. दामोदर नदी से बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध बालू उठाव को लेकर पुलिस प्रशासन हमेशा छापेमारी अभियान चलाते रहती है. लेकिन बालू तस्कर भी अपना षड्यंत्रकारी दिमाग लगाकर किसी ना किसी तरह से अवैध बालू का उठाव कर ही ले लेते हैं. [caption id="attachment_93704" align="aligncenter" width="600"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/06/5-37.jpg"

alt="अवैध बालू लदे 13 ट्रैकर जब्त" width="600" height="400" /> अवैध बालू लदे 13 ट्रैकर जब्त[/caption] इसे भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड">https://lagatar.in/%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%9c%e0%a4%b9-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8b%e0%a4%b8%e0%a5%8d/93639/">गर्लफ्रेंड

की वजह से दोस्ती में पड़ी दरार, एक ने दूसरे को मारी गोली, हुआ गिरफ्तार

अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ प्रशासन सख्त

इस बार अवैध बालू के उठाव और तस्करों के धरपकड़ के लिए बेरमो एसडीएम अनंत कुमार युद्ध स्तर पर अभियान चलाने के मूड में हैं. एसडीएम खुद बालू घाटों और रास्तों तक पहुंचकर अवैध बालू उठाव के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रहे हैं. देखिए वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=xpgrxurOO10

इसे भी पढ़ें-सेंट्रल">https://lagatar.in/central-bank-and-indian-overseas-bank-to-be-privatized-government-to-raise-1-75-lakh-crore-by-selling-51-stake/93629/">सेंट्रल

बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक का होगा प्राइवेटाइजेशन, 51% हिस्सेदारी बेचकर 1.75 लाख करोड़ जुटायेगी सरकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp