Search

बेरमो: सुखदेव, राजगुरु और भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण

Bermo: फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली गेट के पास शहादात दिवस पर सुखदेव, राजगुरू और भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया. मौके पर पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय, सीसीएल बीएंडके के जीएम एमके राव और फुसरो नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि शहीदों की यह सिर्फ प्रतिमा नहीं बल्कि राष्ट्रभक्ति की मिसाल है. उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है. उन्होंने सरकार से आज के दिन छुट्टी देने की मांग की. जीएम एमके राव ने कहा कि वतन के लिए मर मिटने की प्रेरणा अमर बलिदानियों से मिलती है. इसे भी पढ़ें-   हीरो">https://lagatar.in/income-tax-raid-on-hero-motocorp-chairman-pawan-munjal-accused-of-showing-bogus-expenses/">हीरो

मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, बोगस खर्च दिखाने का आरोप   
उन्होंने आगे भी सहयोग करने का भरोसा दिया. फुसरो नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सौन्दर्यीकरण से करगली गेट की तस्वीर बदेलगी. यहां ललपनिया के मूर्तिकार मुन्ना प्रसाद और धर्मेंद्र चौहान को अतिथियों द्वारा शाल ओढ़ाकर और उपहार देकर सम्मानित किया गया. भाजपा नेता विनय सिंह, विनोद महतो, अर्चना सिंह, श्रमिक नेता श्यामल कुमार सरकार, आर उनेश, विजय भाई, अरुण सिंह और विनय पाठक ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. संचालन विद्याभूषण मिश्रा ने किया. मौके पर एसओपी राजीव कुमार, सीएसआर अधिकारी निखिल अखोरी, भाई प्रमोद सिंह, टुनटुन तिवारी, दिनेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुबोध सिंह पवार, शक्ति मंडल, सुशील सिंह, संतोष सिन्हा, संतोष ओझा, सुमित सिंह और कृष्ण कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- टीएमसी">https://lagatar.in/tmc-mp-mahua-moitra-said-bjp-has-made-parliament-a-colosseum-pm-modi-enters-like-a-gladiator/">टीएमसी

सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, भाजपा ने संसद को Colosseum बना दिया, ग्लेडिएटर की तरह प्रवेश करते हैं पीएम मोदी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp