: जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती इसे भी पढ़ें - चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-there-is-tremendous-enthusiasm-in-the-tribal-society-on-draupadi-murmu-becoming-the-president-rameshwar-singh/">चाईबासा
: द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर आदिवासी समाज में जबरदस्त उत्साह – रामेश्वर सिंह
सीसीएल द्वारा बिजली कनेक्शन दिया गया है
सीसीएल के द्वारा इस टोले को बिजली कनेक्शन दिया गया है. दरअसल सीसीएल और राज्य सरकार के विद्युत ट्रांसफार्मर अलग अलग होती है. राज्य सरकार का ट्रांसफार्मर सीसीएल के विद्युत कनेक्शन के अनुरूप नहीं होती है, लिहाजा उसे सीसीएल के अनुरूप बनाया जाता है. यहां के ग्रामीण सीसीएल के अधिकारियों से संपर्क किया और विद्युत ट्रांसफार्मर बनाने का अनुरोध किया है. सीसीएल के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी बिजली बहाल नहीं हो पायी है. इसे भी पढ़ें - चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-civil-surgeon-of-the-district-directed-the-vendor-to-provide-20-anti-snake-venoms/">चाईबासा: जिले के सिविल सर्जन ने वेंडर को 20 एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
बिजली नहीं होने के कारण रोजमर्रा की जिंदगी तबाह हो गई
ग्रामीण रामेश्वर यादव, जगदीश यादव, लखन यादव, मंटू यादव ,पूर्व मुखिया धनंजय सिंह ने पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया. जिसके बाद पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम से बात कर ट्रांसफार्मर बनाने के लिए कहा है. जीएम हर्षद कातार ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को ट्रांसफार्मर बनाने का आदेश दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर बन रही है लेकिन लगभग एक माह दस दिन से अधिक हो गई है और वे अंधेरे में रहने को विवश हैं. बच्चों की पढ़ाई से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी तबाह हो गई है. यहां तक की मोबाइल चार्ज नहीं होने के कारण सगे संबंधियों और जरूरत के लोगों से संपर्क टूट गया है. कुछ लोग दूसरे क्षेत्र में जाकर मोबाइल चार्ज कर लाते हैं तब वह बात कर पाते हैं. इसे भी पढ़ें - पीडीएस">https://lagatar.in/it-will-take-three-months-for-pulses-to-reach-the-stove-of-pds-beneficiaries/">पीडीएसलाभुकों के चूल्हे तक दाल पहुंचने में लगेंगे तीन महीने
लोगों ने सीसीएल प्रबंधन से जल्द ट्रांसफार्मर बनाने का अनुरोध किया
लोगों ने कहा कि चारों ओर बिजली के चकाचौंध है और यहां के ग्रामीण दिन की गर्मी और रात को को मच्छरों के बीच जिंदगी गुजारने को विवश हैं. ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन से अनुरोध किया है कि जल्द ट्रांसफार्मर बनाने का कार्य करे, ताकि प्रभावित लोगों को जल्द राहत मिल सकेगा. इसे भी पढ़ें - आज">https://lagatar.in/ed-to-question-sonia-gandhi-once-again-today-workers-will-peacefully-conduct-satyagraha/">आजएक बार फिर सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी ईडी, कार्यकर्ता शांतिपूर्वक सत्याग्रह करेंगे [wpse_comments_template]

Leave a Comment